{"_id":"6963a995f50049e1020aadc3","slug":"aap-government-acting-on-high-court-orders-on-sacred-images-mann-chandigarh-news-c-66-1-spkl1006-101987-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"पावन स्वरूपों के मामले में हाईकोर्ट के आदेशों पर काम कर रही आप सरकार: मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पावन स्वरूपों के मामले में हाईकोर्ट के आदेशों पर काम कर रही आप सरकार: मान
विज्ञापन
विज्ञापन
-एसआईटी का मकसद केवल गुम हुए स्वरूपों की तलाश
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। पंजाब में गुम हुए 328 पावन स्वरूपों के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को स्पष्ट किया कि आप सरकार हाईकोर्ट के आदेशों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से प्रदान की गई 16 आरोपियों की सूची के आधार पर ही संबंधित मामलों में केस दर्ज किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सिर्फ 328 गुम हुए पावन स्वरूपों को ढूंढने के लिए गठित किया गया है। मान ने कहा कि एसआईटी का उद्देश्य गिरफ्तारी नहीं है लेकिन विरोधी दल मामले को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त सचिवालय में बुलाए जाने पर वह स्वयं वहां जाकर अपना विवरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी से हिसाब नहीं मांगने जा रहा बल्कि हिसाब देने जा रहा हूं।
हर व्यक्ति को अपने दान के बारे में जानकारी का अधिकार
मुख्यमंत्री ने गोलक के दान के संबंध में बयान पर विवाद को लेकर कहा कि हर व्यक्ति को अपने दान के बारे में जानकारी का अधिकार है। आप पार्टी में किसी भी प्रकार का गैंगस्टर कल्चर नहीं है। यदि किसी तत्व के बारे में जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत पार्टी से बाहर किया जाएगा। मान ने शिअद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नेता ही यह बता सकते हैं कि तरनतारन में किसे टिकट दी गई। उन्होंने कहा कि बादल अपनी पीढ़ी तक सोटी फेर लें लेकिन हम अपने मार्ग पर अडिग हैं।
पंजाब की तरक्की और शिक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने राज्य की शिक्षा और युवाओं की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्र नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले रहे हैं। मान ने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे विदेशों में न जाएं बल्कि पंजाब में रहकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरियां प्राप्त करें और राज्य सेवा में योगदान दें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। पंजाब में गुम हुए 328 पावन स्वरूपों के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को स्पष्ट किया कि आप सरकार हाईकोर्ट के आदेशों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से प्रदान की गई 16 आरोपियों की सूची के आधार पर ही संबंधित मामलों में केस दर्ज किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सिर्फ 328 गुम हुए पावन स्वरूपों को ढूंढने के लिए गठित किया गया है। मान ने कहा कि एसआईटी का उद्देश्य गिरफ्तारी नहीं है लेकिन विरोधी दल मामले को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त सचिवालय में बुलाए जाने पर वह स्वयं वहां जाकर अपना विवरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी से हिसाब नहीं मांगने जा रहा बल्कि हिसाब देने जा रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर व्यक्ति को अपने दान के बारे में जानकारी का अधिकार
मुख्यमंत्री ने गोलक के दान के संबंध में बयान पर विवाद को लेकर कहा कि हर व्यक्ति को अपने दान के बारे में जानकारी का अधिकार है। आप पार्टी में किसी भी प्रकार का गैंगस्टर कल्चर नहीं है। यदि किसी तत्व के बारे में जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत पार्टी से बाहर किया जाएगा। मान ने शिअद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नेता ही यह बता सकते हैं कि तरनतारन में किसे टिकट दी गई। उन्होंने कहा कि बादल अपनी पीढ़ी तक सोटी फेर लें लेकिन हम अपने मार्ग पर अडिग हैं।
पंजाब की तरक्की और शिक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने राज्य की शिक्षा और युवाओं की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्र नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले रहे हैं। मान ने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे विदेशों में न जाएं बल्कि पंजाब में रहकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरियां प्राप्त करें और राज्य सेवा में योगदान दें।