{"_id":"6963b15623d355730e0fe872","slug":"punjab-dominated-the-69th-national-school-games-clinching-the-overall-trophy-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-113820-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में पंजाब का दबदबा, ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में पंजाब का दबदबा, ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
-लुधियाना में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह, खिलाड़ियों को दी गई बधाई
-गतका, ताइक्वांडो और जूडो में पंजाब ने मारी बाज़ी, फाइनल मुकाबलों में दिखा जोरदार प्रदर्शन
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के ओपन थिएटर में रविवार को 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंजाब की शिक्षा सचिव आनंदिंता मित्रा रहीं।
मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब की 45 टीमें विभिन्न राज्यों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रही। वहीं लुधियाना में आयोजित तीनों खेल गतका, ताइक्वांडो और जूडो में जीत दर्ज कर पंजाब ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
कार्यक्रम में स्कूलों के विद्यार्थियों ने गिद्धा और भांगड़ा प्रस्तुत कर माहौल रंगीन बना दिया। स्टेट अवार्डी जूडो कोच सुरिंदर कुमार और ताइक्वांडो कोच निखिल हंस को विशेष सम्मान दिया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी नेशनल अवार्डी शिक्षक करमजीत सिंह ग्रेवाल और टीनू मेहरा ने बखूबी निभाई। समारोह में प्रिंसिपल कमलजोत कौर, विश्वकीरत कौर काहलो, मानु आडिया, टीम कोच और अधिकारी उपस्थित रहे। पंजाब के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने राज्य की खेल संस्कृति को और मजबूत किया।
आनंदिंता मित्रा ने कहा कि खेल शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। ये खिलाड़ियों में अनुशासन, भाईचारा और टीम भावना विकसित करते हैं।अनंदिंता मित्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर कुलवीर सिंह और पूरी प्रबंधन टीम को सफल आयोजन के लिए सराहा। इस अवसर पर डीएससी गुरिंदर सिंह सोढ़ी और अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबलों के परिणाम
-ताइक्वांडो अंडर-14 बालिकाएं: पंजाब (1), सीबीएसई (2), हरियाणा (3)
-जूडो अंडर-14 बालिकाएं: पंजाब (1), दिल्ली (2), हरियाणा (3)
-जूडो अंडर-14 बालक: पंजाब (1), राजस्थान (2), अरुणाचल प्रदेश (3)
-गतका अंडर-19 बालिकाएं: पंजाब (1), चंडीगढ़ (2), दिल्ली (3)
-गतका अंडर-19 बालक: पंजाब (1), दिल्ली (2), जम्मू-कश्मीर (3)
Trending Videos
-गतका, ताइक्वांडो और जूडो में पंजाब ने मारी बाज़ी, फाइनल मुकाबलों में दिखा जोरदार प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के ओपन थिएटर में रविवार को 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंजाब की शिक्षा सचिव आनंदिंता मित्रा रहीं।
मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब की 45 टीमें विभिन्न राज्यों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रही। वहीं लुधियाना में आयोजित तीनों खेल गतका, ताइक्वांडो और जूडो में जीत दर्ज कर पंजाब ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में स्कूलों के विद्यार्थियों ने गिद्धा और भांगड़ा प्रस्तुत कर माहौल रंगीन बना दिया। स्टेट अवार्डी जूडो कोच सुरिंदर कुमार और ताइक्वांडो कोच निखिल हंस को विशेष सम्मान दिया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी नेशनल अवार्डी शिक्षक करमजीत सिंह ग्रेवाल और टीनू मेहरा ने बखूबी निभाई। समारोह में प्रिंसिपल कमलजोत कौर, विश्वकीरत कौर काहलो, मानु आडिया, टीम कोच और अधिकारी उपस्थित रहे। पंजाब के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने राज्य की खेल संस्कृति को और मजबूत किया।
आनंदिंता मित्रा ने कहा कि खेल शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। ये खिलाड़ियों में अनुशासन, भाईचारा और टीम भावना विकसित करते हैं।अनंदिंता मित्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर कुलवीर सिंह और पूरी प्रबंधन टीम को सफल आयोजन के लिए सराहा। इस अवसर पर डीएससी गुरिंदर सिंह सोढ़ी और अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबलों के परिणाम
-ताइक्वांडो अंडर-14 बालिकाएं: पंजाब (1), सीबीएसई (2), हरियाणा (3)
-जूडो अंडर-14 बालिकाएं: पंजाब (1), दिल्ली (2), हरियाणा (3)
-जूडो अंडर-14 बालक: पंजाब (1), राजस्थान (2), अरुणाचल प्रदेश (3)
-गतका अंडर-19 बालिकाएं: पंजाब (1), चंडीगढ़ (2), दिल्ली (3)
-गतका अंडर-19 बालक: पंजाब (1), दिल्ली (2), जम्मू-कश्मीर (3)