{"_id":"6963ab7bbf959f07bf0d9ab2","slug":"the-politics-of-congress-and-aap-will-not-work-on-the-mnrega-scheme-nayab-singh-saini-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-113818-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस और आप की राजनीति मनरेगा पर नहीं चलेगी: नायब सिंह सैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस और आप की राजनीति मनरेगा पर नहीं चलेगी: नायब सिंह सैनी
विज्ञापन
विज्ञापन
-मनरेगा, एमएसपी, किसानों को मुआवजा और युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर आप को घेरा
-- -
समराला (लुधियाना)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को समराला की अनाज मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत मजदूरों के लिए आवंटित धन नेताओं की जेब में चला गया और लाभ सीधे श्रमिकों तक नहीं पहुंचा। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की भीड़ ने रैली को शक्ति प्रदर्शन में बदल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले कांग्रेस और अब आप ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। मनरेगा में कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए तभी पता चलेगा कि पैसा कहां गया। उन्होंने विधानसभा में पारित नए मनरेगा विधेयक के बावजूद जांच टालने का आरोप भी लगाया।
केंद्र योजनाओं और लाभ का सवाल
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं से देश तेजी से प्रगति कर रहा है लेकिन पंजाब में लोग इसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह और 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आप से पूछा कि चुनाव में किए गए एमएसपी वादों और प्राकृतिक आपदाओं में फसल नुकसान के मुआवजे का क्या हुआ। उन्होंने युवाओं के रोजगार और नशामुक्ति के दावों पर भी सवाल उठाए।
आप समर्थकों ने काले झंडे दिखाए
मुख्यमंत्री के काफिले को समराला के मुख्य चौराहे पर आप समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। उन्होंने नारेबाजी की और पर्चे बांटे। पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही।
गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में माथा टेका
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में माथा टेका और श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर में हवन में आहुति दी। इसके बाद चहला गांव में निशु शर्मा से मुलाकात कर समराला अनाज मंडी पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू और अन्य वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद रहे। सैनी ने सभा के आयोजन के लिए भाजपा नेता निशु शर्मा की सराहना की।
Trending Videos
समराला (लुधियाना)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को समराला की अनाज मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत मजदूरों के लिए आवंटित धन नेताओं की जेब में चला गया और लाभ सीधे श्रमिकों तक नहीं पहुंचा। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की भीड़ ने रैली को शक्ति प्रदर्शन में बदल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले कांग्रेस और अब आप ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। मनरेगा में कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए तभी पता चलेगा कि पैसा कहां गया। उन्होंने विधानसभा में पारित नए मनरेगा विधेयक के बावजूद जांच टालने का आरोप भी लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र योजनाओं और लाभ का सवाल
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं से देश तेजी से प्रगति कर रहा है लेकिन पंजाब में लोग इसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह और 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आप से पूछा कि चुनाव में किए गए एमएसपी वादों और प्राकृतिक आपदाओं में फसल नुकसान के मुआवजे का क्या हुआ। उन्होंने युवाओं के रोजगार और नशामुक्ति के दावों पर भी सवाल उठाए।
आप समर्थकों ने काले झंडे दिखाए
मुख्यमंत्री के काफिले को समराला के मुख्य चौराहे पर आप समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। उन्होंने नारेबाजी की और पर्चे बांटे। पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही।
गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में माथा टेका
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब में माथा टेका और श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर में हवन में आहुति दी। इसके बाद चहला गांव में निशु शर्मा से मुलाकात कर समराला अनाज मंडी पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू और अन्य वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद रहे। सैनी ने सभा के आयोजन के लिए भाजपा नेता निशु शर्मा की सराहना की।