{"_id":"681cecd8400b5293c40db0fa","slug":"all-school-colleges-closed-in-chandigarh-and-punjab-for-three-days-india-pakistan-tension-update-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Pak Tension: चंडीगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, पीयू ने स्थगित की परीक्षाएं, पंजाब में भी आदेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India Pak Tension: चंडीगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, पीयू ने स्थगित की परीक्षाएं, पंजाब में भी आदेश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 08 May 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। राजधानी चंडीगढ़ में भी सभी शिक्षण संस्थान अगले तीन दिन के लिए बंद रहेंगे।

स्कूल बंद
- फोटो : Adobe Stock

Trending Videos
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच पूरे पंजाब समेत राजधानी चंडीगढ़ में सभी शिक्षण संस्था बंद कर दिए गए हैं। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सहित अन्य निजी शिक्षण संस्थान भी अगले दो दिन बंद रहेंगे। पंचकूला और मोहाली में भी स्कूल व कॉलेजों को शुक्रवार और शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से भी संदेश जारी किया गया है कि 9, 10 और 12 मई 2025 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते स्कूल व कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। बच्चों को 2 दिनों तक घर पर रखने की अपील की गई है। असामान्य स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
इधर पंचकूला जिले में सोमवार तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के उपायुक्त ने आदेश जारी किए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस संबंध में वीरवार को जानकारी दी है।
बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ही सरकार की तरफ से पूरे पंजाब में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले बॉर्डर एरिया के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। सभी डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से अपने स्तर पर यह फैसला लिया जा रहा था, लेकिन अब तनाव बढ़ाने के बाद पूरे पंजाब में ही आदेशों को लागू करने करने का फैसला लिया गया है। अभी फिलहाल तीन दिन के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति को ध्यान में रखते आगे इस पर फैसला लिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से भी संदेश जारी किया गया है कि 9, 10 और 12 मई 2025 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते स्कूल व कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। बच्चों को 2 दिनों तक घर पर रखने की अपील की गई है। असामान्य स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
इधर पंचकूला जिले में सोमवार तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के उपायुक्त ने आदेश जारी किए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस संबंध में वीरवार को जानकारी दी है।
बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ही सरकार की तरफ से पूरे पंजाब में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले बॉर्डर एरिया के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। सभी डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से अपने स्तर पर यह फैसला लिया जा रहा था, लेकिन अब तनाव बढ़ाने के बाद पूरे पंजाब में ही आदेशों को लागू करने करने का फैसला लिया गया है। अभी फिलहाल तीन दिन के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति को ध्यान में रखते आगे इस पर फैसला लिया जाएगा।