सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann gifted 13 schools of eminence to Punjab

Punjab: केजरीवाल व मान ने दी 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस की सौगात, यहां मिलने वाली सुविधाओं के आगे प्राइवेट स्कूल फेल!

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 03 Mar 2024 01:29 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस की सौगात पंजाब को दी। इससे पहले शनिवार को उन्होंने जालंधर से एक साथ पूरे प्रदेश में 165 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की। दोनों नेताओं ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।

विज्ञापन
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann gifted 13 schools of eminence to Punjab
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान। - फोटो : सभी फोटो- आप
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लुधियाना से 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान केजरीवाल ने स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और स्कूल में मिल रही सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों से जाना। दोनों नेताओं ने स्कूल की लैब में पहुंच कर विद्यार्थियों से प्रयोग के बारे में भी जानकारी ली।  

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


विद्यार्थियों से पूछा कि इस स्कूल में दाखिला क्यों लिया? इस पर विद्यार्थियों ने स्कूल की सुविधाओं के बारे भी बताया। केजरीवाल और मान ने क्लास रूम का भी जायजा लिया। स्कूल में मिल रही सुविधाओं पर बच्चों की ओर से तैयार एक केटेलाग को भी देखा। विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी बातचीत की। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि विद्यार्थी निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला ले रहे हैं। स्कूल में सभी खेल सुविधाएं शाम के वक्त आसपास के बच्चों एवं युवाओं के लिए भी उपलब्ध कराई जाएंगी। विद्यार्थिर्यां ने कैनवास पर बनी सीएम मान और केजरीवाल की फोटो भेंट की।



सीएम मान ने कहा कि पंजाब में पिछले दो साल से शिक्षा क्राति शुरू हुई है। अब इंद्रापुरी में स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ हुआ। स्कूल में शानदार क्लास रूम, लैब, स्वीमिंग पूल, ग्राउंड, उम्दा स्टाफ है। बच्चे निजी स्कूलों से यहां आए हैं। वहां पर उनको बेहतर सुविधाएं नहीं मिलती थीं। ये स्कूल बनने दिल्ली से शुरू हुए थे और अब पंजाब में भी बन रहे हैं। 


 

आप आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। जाति या नफरत की राजनीतति नहीं करती। लुधियाना की शान को वापस लाना है। दिल करता है कि मैं फिर से पड़ने लगूं। हम तो बोरी लेकर स्कूल जाते थे लेकिन यहां बच्चों का लक्ष्य तय है कि क्या बनना है? अभिभावकों ने कहा कि निजी स्कूलों में हमें दिखाया जाता है लेकिन होता कुछ नहीं। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इसे लेकर काफी मेहनत की है।



आम आदमी पार्टी ने चुनावों में गारंटियां दी थीं, उनको पूरा कर रहे हैं। पिछले दिनों होटल सुखविलास बनाने में फंड का दुरपयोग किया गया। ऐसे कई घोटाले हैं। सभी का पर्दाफाश किया जाएगा और यह पैसा जनता के उत्थान में लगाया जाएगा। अब विपक्षी भी संकल्प पत्र की बजाय गारंटी दे रहे हैं। साफ है कि वे भी हमारे पीछे लगे हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शानदार सरकारी स्कूल बन रहे हैं। पंजाब सरकार बेस्ट शिक्षा दे रही है। इन स्कूलों में दाखिला लेने के लिए एक लाख बच्चों ने टेस्ट दिया था और 8200 बच्चों का दाखिला हुआ। सूबे में दो सीएम सरकारी सरकारी स्कूलों में जा रहे हैं। सुविधाएं दे रहे हैं, क्योंकि शिक्षा एवं सेहत हमारी प्राथमिकता है।



अब आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों के परिवारों के सपने पूरे होंगे। शिक्षा से देश की गरीबी दूर की जा सकती है। सूबे के हर कोने में मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं। राजनीतिक दल कहते थे कि पैसा नहीं है लेकिन हमने नहीं कहा कि पैसा नहीं है। पंजाब में शानदार सेहत व शिक्षा की सुविधा दे रहे हैं। 



केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार तंग कर रही है। दिल्ली में तो मैं देख रहा हूं लेकिन सूबे में अकेले भगवंत मान लड़ रहे हैं। कभी राज्यपाल दबाव बना रहे हैं तो कभी केंद्र। केंद्र सरकार पंजाब के आठ हजार करोड़ लेकर बैठी है। अगप वे मिलते तो लोगों को और सुविधाएं देते। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में पंजाब की जनता ने 117 में से 92 सीट का आशीर्वाद दिया तो उसी तरह लोकसभा चुनाव में 13 सीट का आशीर्वाद देना। इससे केंद्र से लड़ने के लिए मान को 13 हाथ और मिल जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed