बीडीओ के 35 पद खाली, भर्ती को तैयार रहें
हरियाणा के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने सदन में कहा कि राज्य में खंड विकास अधिकारियों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। इसके लिए नए वित्त वर्ष के पहले महीने से प्रक्रिया को शुरू होगी और प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाया जाएगा।
धनखड़ शुक्रवार को विधानसभा में जारी बजट सत्र के तहत प्रश्नकाल के दौरान इनेलो के अनूप धानक द्वारा उकलाना व अग्रोहा में खंड विकास अधिकारी के रिक्त पदों को भरने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारियों के कुल 126 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 35 पद रिक्त हैं, जिनमें 19 पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाना है, जबकि 16 पदों को शीघ्र भर्ती प्रक्रिया से भरा जाएगा।
धरने पर बैठे किसानों से बात करे सरकार
एक पूरक प्रश्न के उत्तर में राव नरवीर ने बताया कि मेवात जिले में बीबीपुर सब स्टेशन के निर्माण का कार्य 20 फरवरी 2014 को आवंटित किया जा चुका है। इस सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति में रोजका-मेव के 220 केवी सब स्टेशन से जानी प्रस्तावित है।
हुसैन ने रोजका-मेव आईएमटी के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के विरोध में धरने पर बैठे किसानों से सरकार की ओर से बातचीत करने की मांग भी की।
करीब पौने चार लाख लोगों को दिए सौ गज के प्लाट
कांग्रेस के उदयभान द्वारा पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में ओपी धनखड़ ने सदन को बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 4859 गांवों 3,81,994 प्लाट आवंटित किए गए हैं। इनमें से 3,69,550 प्लाटों की रजिस्ट्रियां हुई हैं।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि 1544 ऐसे गांव हैं, जहां शामलात देह भूमि उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि होडल विधानसभा क्षेत्र में 6679 प्लाट आवंटित किए गए है, जिनमें से 6150 लोगों द्वारा कब्जा लिया जा चुका है।
छह महीने में हर टेल तक पहुंचेगा नहरी पानी
सिंचाई मंत्री ओपी धनखड़ ने सदन को बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हर टेल तक नहरी पानी पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कुल 1333 टेलों में से 998 टेलों तक पहुंचाया जा चुका है और शेष टेलों पर पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
धनखड़ सदन में विधायक रहीस खां द्वारा मेवात जिले में अंतिम छोर तक नहरी पानी पहुंचाने के संबंध में पूछे प्रश्न का जवाब दे रहे थे। चर्चा में इनेलो के नसीम अहमद ने भी हिस्सा लिया।
लावारिस पशुओं के लिए बनेंगे अभ्यारण्य
धनखड़ ने सदन को बताया कि लावारिस पशुओं की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार द्वारा दो अभ्यारण्य विकसित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि लगभग 1.17 लाख पशुओं में से 83 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 32.50 लाख शहरी क्षेत्रों में विचरण करते हैं।
इनेलो के रणबीर सिंह गंगवा द्वारा हिसार में आवारा पशुओं की समस्या के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में धनखड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा सदन में हरियाणा गौवंश संरक्षण तथा गौ संवर्धन विधेयक पारित किया गया है।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 408 गौशाला है, जिनमें 3 लाख से अधिक गाय हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में लावारिस पशुओं के समाधान में पूर्व में प्रचलित फाटक प्रथा को फिर से लागू किया जाएगा। इसके तहत लावारिस पशुओं को सामूहिक तौर पर एक स्थल पर रखा जाएगा।
उन्होंने सदन को यह जानकारी भी दी कि नया विधेयक बनने के बाद अब गाय व बैलों के लिए पशु मेलों का आयोजन भी होगा। चर्चा में भाजपा के कमल गुप्ता तथा कांग्रेस की किरण चौधरी ने भी हिस्सा लिया।
मेवात में 188 करोड़ से बदले जाएंगे पुराने तार
लोक निर्माण (भवन व सड़कें) मंत्री राव नरवीर सिंह ने सदन को अवगत करवाया कि मेवात जिले में आगामी तीन वर्षों के दौरान 236 किलोमीटर लो टेंशन और 180 किलोमीटर हाई टेंशन तारों को बदलने पर 188.84 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। वहीं 20.5 किलोमीटर लंबी तारों को चालू वर्ष के दौरान बदला जा चुका है।
उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे लोगों को बिजली के बिल भरने के प्रति प्रेरित करें क्योंकि मेवात जिले में कुल 1,63,261 परिवारों में 54,839 बिजली कनेक्शन जारी किए हुए हैं। इससे प्रतीत होता है कि वहां लाइन लॉसेज का बड़ा कारण बिजली चोरी है।
राव नरवीर इनेलो के जाकिर हुसैन द्वारा मेवात जिले की 40-50 वर्ष पुरानी बिजली की तारों को बदलने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि मेवात जिले में बिजली बिलों का घाटा वर्ष 2014-15 के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक का है।