{"_id":"6931f485bcbc8fce410042ee","slug":"chandigarh-cet-2025-result-declared-late-last-night-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: सीईटी 2025 का परिणाम देर रात घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर आप यहां देख सकते हैं नतीजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: सीईटी 2025 का परिणाम देर रात घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर आप यहां देख सकते हैं नतीजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 08:36 AM IST
सार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 ग्रुप-C परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
विज्ञापन
demo
- फोटो : Self
विज्ञापन
विस्तार
ग्रुप सी की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2025 का परिणाम वीरवार देर रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दिया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। परिणाम का लिंक cet2025groupc.hryssc.com है।
Trending Videos
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को सीईटी का आयोजन कराया था। इसमें 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर देर रात पोस्ट करके चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए लिखा कि आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प आज रंग लाया है। जिन अभ्यर्थियों को इस बार सफलता नहीं मिली है वे निराश न हों। परीक्षा केवल एक पड़ाव है, अंत नहीं। स्वयं पर विश्वास रखें और दोबारा तैयारी करें। आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें परिणाम चेक
सबसे पहले उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए cet2025groupc.hryssc.com पर जाना होगा। इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।पोर्टल तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा जो CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।
उम्मीदवारों को वही पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो CET 2025 पंजीकरण और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।
यदि कोई उम्मीदवार अपना CET पंजीकरण संख्या या पासवर्ड भूल जाता है, तो वह "फॉरगॉट पासवर्ड" पर क्लिक कर सकता है। यदि उम्मीदवार को अपना CET पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर याद है, तो उसे अपना CET पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर भरना होगा और "सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा।
यदि मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त नहीं होता है, तो उम्मीदवार "रीसेंड OTP" बटन पर क्लिक कर सकते हैं या अपने पंजीकृत ईमेल पते पर OTP प्राप्त करने के लिए "ईमेल पर OTP प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें" का चयन कर सकते हैं।
एक बार ओटीपी प्राप्त हो जाने पर अभ्यर्थियों को अपना पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट करने के लिए नए पासवर्ड के साथ ओटीपी दर्ज करना होगा तथा नए पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी। सबमिट करने के साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।