सब्सक्राइब करें

पैरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: यहां से चोरी हुई थी कार, लॉरेंस गैंग के पीयूष-अंकुश ने की हत्या!... मिले सबूत

संदीप खत्री, संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 05 Dec 2025 09:55 AM IST
सार

राजस्थान से क्रेटा चोरी हुई थी। इसी चोरी की कार में शूटर आए थे। लॉरेंस गैंग के पिपलानी-अंकुश पर पैरी की हत्या का शक है। सीसीटीवी कैमरों में कैद दो बदमाशों की कदकाठी सोनू नोल्टा के हत्यारों से मिलती-जुलती है।
 

विज्ञापन
Lawrence gang members Piplani and Ankush suspected of Parry murder who arrived in stolen Creta from Kota
chandigarh murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार जोड़तोड़ कर नहीं बनाई गई थी बल्कि राजस्थान के कोटा से चोरी हुई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज है। इससे पुलिस का शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर और गहरा गया है।


पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि इस वारदात को पीयूष पिपलानी और अंकुश राणा ने अंजाम दिया हो। दोनों ही पंचकूला के सोनू नोल्टा मर्डर केस में वांटेड हैं और नोल्टा की हत्या के बाद राजस्थान भाग गए थे। तब उनकी लोकेशन चूरू में ट्रेस हुई थी। राजस्थान में भी रंगदारी व फायरिंग में इनकी भूमिका की जांच चल रही है।
Trending Videos
Lawrence gang members Piplani and Ankush suspected of Parry murder who arrived in stolen Creta from Kota
क्रेटा गाड़ी को छोड़कर भागते शूटर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला के एमडीसी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों में जो दो युवक कैद हुए थे उनकी कदकाठी भी पीयूष और अंकुश से मिलती है। साथ ही ये दोनों पंचकूला से फरार होने के रास्तों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसी वजह से चंडीगढ़ पुलिस को आशंका है कि पैरी की हत्या में भी इनकी भूमिका रही होगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lawrence gang members Piplani and Ankush suspected of Parry murder who arrived in stolen Creta from Kota
पंचकूला में कार छोड़ भागते आरोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जांच में पता चला है कि कोटा से चोरी की गई क्रेटा पर लुधियाना के रमेश नगर का जो नंबर लगाया गया था वह क्रेटा के लिए जारी ही नहीं हुआ था। इसके अलावा कार के अंदर से पीबी-02 (अमृतसर) और पीबी 10 (लुधियाना) की दो फर्जी नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं। 
 
Lawrence gang members Piplani and Ankush suspected of Parry murder who arrived in stolen Creta from Kota
पंचकूला में बदमाशों की ओर से खड़ी की गई कार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इनमें से एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) भी है। इससे साफ है कि कार को वारदात से पहले कई स्तर पर तैयार किया गया था। पुलिस अब इन नंबर प्लेटों की वास्तविकता और स्रोत का पता लगा रही है। साथ ही जांच की जा रही है कि ये प्लेटें किन वाहनों के लिए जारी हुई थीं और आरोपियों तक कैसे पहुंचीं। 

 
विज्ञापन
Lawrence gang members Piplani and Ankush suspected of Parry murder who arrived in stolen Creta from Kota
पैरी की हत्या के बाद मौके पर एसपी, आईजी एवं अन्य अधिकारी, जांच करती चंडीगढ़ पुलिस की फॉरेंसिक टीम - फोटो : अजय वर्मा
विदेश भाग सकते हैं पीयूष-अंकुश
पीयूष पिपलानी और अंकुश राणा हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान पुलिस के वांटेड हैं। दिल्ली स्पेशल सेल और पंजाब एजीटीएफ भी उनकी तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार एनकाउंटर के डर से आरोपी विदेश भागने की कोशिश कर सकते हैं। इससे पहले गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, हरी बॉक्सर, आरजू बिश्नोई, लक्की पटियाल और रिंदा समेत कई गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भाग चुके हैं।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed