{"_id":"69327632604498acce03d1cf","slug":"over-700-locations-raided-in-operation-hotspot-domination-in-haryana-165-arrested-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन में 700 से अधिक ठिकानों पर दबिश, 165 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन में 700 से अधिक ठिकानों पर दबिश, 165 गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:37 AM IST
सार
पुलिस टीमों ने राज्य भर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 839 बोतल देसी शराब, अंग्रेजी शराब और अन्य अवैध शराब सहित कुल 1000 से अधिक बोतलें जब्त की गई हैं। इसके साथ ही, 570 लीटर लहन को भी जब्त किया गया।
विज्ञापन
हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' के तहत एक व्यापक और सघन अभियान चलाया। 4 दिसंबर को चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान, पुलिस की विभिन्न टीमों ने राज्य भर में चिह्नित किए गए 707 हॉटस्पॉट्स (अपराध संभावित क्षेत्रों) पर एक साथ धावा बोला।
पुलिस की इस मुस्तैदी का ही परिणाम है कि महज एक दिन के भीतर 92 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए और विभिन्न अपराधों में संलिप्त 165 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।
जमीनी स्तर पर की गई छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। विभिन्न जिलों से कुल मिलाकर 4.33 किलोग्राम गांजा, 218 ग्राम अफीम, 2 किलोग्राम डोडा पोस्त और 85 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा, नशा तस्करों के पास से 890 नशीली गोलियां और 23.5 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है।
पुलिस टीमों ने राज्य भर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 839 बोतल देसी शराब, अंग्रेजी शराब और अन्य अवैध शराब सहित कुल 1000 से अधिक बोतलें जब्त की गई हैं। इसके साथ ही, 570 लीटर लहन को भी जब्त किया गया। वहीं, अवैध हथियारों के खिलाफ भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आर्म्स एक्ट के तहत 5 नए मामले दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए 22 खूंखार और हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अंतर-राज्यीय पुलिस समन्वय को मजबूत करते हुए पड़ोसी राज्यों के साथ 15 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा की हैं, ताकि अपराधी राज्य की सीमाओं का फायदा न उठा सकें।
Trending Videos
पुलिस की इस मुस्तैदी का ही परिणाम है कि महज एक दिन के भीतर 92 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए और विभिन्न अपराधों में संलिप्त 165 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीनी स्तर पर की गई छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। विभिन्न जिलों से कुल मिलाकर 4.33 किलोग्राम गांजा, 218 ग्राम अफीम, 2 किलोग्राम डोडा पोस्त और 85 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा, नशा तस्करों के पास से 890 नशीली गोलियां और 23.5 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है।
पुलिस टीमों ने राज्य भर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 839 बोतल देसी शराब, अंग्रेजी शराब और अन्य अवैध शराब सहित कुल 1000 से अधिक बोतलें जब्त की गई हैं। इसके साथ ही, 570 लीटर लहन को भी जब्त किया गया। वहीं, अवैध हथियारों के खिलाफ भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आर्म्स एक्ट के तहत 5 नए मामले दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए 22 खूंखार और हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अंतर-राज्यीय पुलिस समन्वय को मजबूत करते हुए पड़ोसी राज्यों के साथ 15 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा की हैं, ताकि अपराधी राज्य की सीमाओं का फायदा न उठा सकें।