सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Accused of murder arrested in faridkot

Faridkot: प्रेम संबंधों में हुई थी युवक की हत्या, तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया; पत्नी ने प्रेमी संग रची थी साजिश

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 05 Dec 2025 03:37 PM IST
सार

रुपिंदर और हरकंवलप्रीत की नजदीकियां सोशल मीडिया से शुरू हुई थीं। हरकंवलप्रीत 2018–19 में कनाडा से लौटा था, जबकि रुपिंदर जनवरी 2025 में कनाडा से भारत आई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर गुरविंदर की हत्या की साजिश रची

विज्ञापन
Accused of murder arrested in faridkot
गुरविंदर सिंह को अंतिम विदाई देते परिजन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फरीदकोट थाना सदर के गांव सुखनवाला में कुछ दिन पहले प्रेम संबंधों के चलते गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी विश्वजीत सिंह, निवासी डबवाली (हरियाणा) को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ चुकी है। 

Trending Videos


पुलिस के अनुसार विश्वजीत मुख्य आरोपी हरकंवलप्रीत सिंह का करीबी दोस्त है और वारदात की रात वह उसके साथ कार में आया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार भी उसके कब्जे से बरामद कर ली है। इससे पहले थाना सदर पुलिस ने मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह ने 2 दिसंबर को अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया। पुलिस दोनों को आमने–सामने बिठाकर हत्या की मंशा और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जोगेश्वर सिंह गोरैया के अनुसार रुपिंदर और हरकंवलप्रीत की नजदीकियां सोशल मीडिया से शुरू हुई थीं। हरकंवलप्रीत 2018–19 में कनाडा से लौटा था, जबकि रुपिंदर जनवरी 2025 में कनाडा से भारत आई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर गुरविंदर की हत्या की साजिश रची और घटना वाली रात रुपिंदर ने हरकंवलप्रीत को अपने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब तीनों से आमने–सामने पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि किसकी कितनी भूमिका रही और क्या कोई अन्य व्यक्ति भी इस साजिश में शामिल था। 

पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और किसी अन्य की भूमिका सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। उधर केस में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस मौके विधायक गुरदित्त सिंह सेखों समेत हजारों लोगों ने नम आंखों से गुरविंदर को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर विधायक सेखों ने कहा कि आरोपियों को अदालत से सख्त सजाएं दिलाई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed