Bihar News: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की आमने-सामने टक्कर; कई लोग घायल
Bihar: मुजफ्फरपुर के मधुबनी पताही फोर लेन पर स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की आमने-सामने टक्कर में दर्जनभर लोग घायल हो गए। सभी घायल हथौड़ी क्षेत्र के हैं और श्राद्ध कर्म के लिए पहलेजा घाट जा रहे थे। वैन के रॉन्ग लेन में होने और तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया गया है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पताही फोर लेन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए SKMCH भेजा गया है।
हादसा पताही एनएच-28 फोर लेन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार हथौड़ी थाना क्षेत्र के सभी लोग अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म के लिए पहलेजा घाट स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कूल वैन से उनकी स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वैन बच्चों को लेने जा रही थी और हादसे के समय उसमें चालक के अलावा कोई बच्चा नहीं था। बताया जा रहा है कि वैन रॉन्ग लेन में थी, जबकि तेज रफ्तार भी हादसे की बड़ी वजह बनी।
पढ़ें: रोहतास में पीएचईडी विभाग पर 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया, डीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
जिला परिवहन विभाग के अधिकारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है। विभाग द्वारा रफ्तार पर नियंत्रण के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। एनएच पर स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर भी एनएचएआई को निर्देशित किया गया है।