{"_id":"6932b992cc5e5b94d3015503","slug":"one-and-a-half-quintals-of-poppy-husk-recovered-from-couple-in-khanna-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशा तस्करी में जुटे परिवार: खन्ना में दंपती से डेढ़ क्विंटल चूरा पोस्त बरामद, हेरोइन के साथ माैसा-भांजा काबू","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
नशा तस्करी में जुटे परिवार: खन्ना में दंपती से डेढ़ क्विंटल चूरा पोस्त बरामद, हेरोइन के साथ माैसा-भांजा काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:24 PM IST
सार
डीएसपी मोहित सिंगला की अगुवाई में सीआईए स्टाफ खन्ना ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रेस टाइम मॉल, जीटी रोड खन्ना के पास से नशा सप्लाई करने वाले मौसा और भांजे को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की।
विज्ञापन
जानकारी देते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खन्ना पुलिस ने नशा तस्करी में लंबे समय से सक्रिय एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब डेढ़ क्विंटल भुक्की चूरा-पोस्त बरामद किया है। दोनों आरोपी पहले भी नशे से जुड़े कई मामलों में नामजद हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने नए लोगों को अपने गिरोह में शामिल कर एक नेटवर्क तैयार किया था, जो पंजाब के युवाओं तक नशा पहुंचाने का काम कर रहा था। पंजाब सरकार के नशा विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत खन्ना पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह नशा वे कहां से लाते थे और किस-किस को सप्लाई करते थे—इसकी पूछताछ जारी है।
एसपी पवनजीत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा छेड़ा गया नशा विरुद्ध युद्ध पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पंजाब को पूरी तरह नशा-मुक्त नहीं किया जाता।
Trending Videos
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने नए लोगों को अपने गिरोह में शामिल कर एक नेटवर्क तैयार किया था, जो पंजाब के युवाओं तक नशा पहुंचाने का काम कर रहा था। पंजाब सरकार के नशा विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत खन्ना पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह नशा वे कहां से लाते थे और किस-किस को सप्लाई करते थे—इसकी पूछताछ जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसा-भांजा 150 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार
डीएसपी मोहित सिंगला की अगुवाई में सीआईए स्टाफ खन्ना ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रेस टाइम मॉल, जीटी रोड खन्ना के पास से नशा सप्लाई करने वाले मौसा और भांजे को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस को देख इन लोगों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने एक महिला कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की परंतु पुलिस ने नाकाम कर दिया और दोनों को दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।10 ग्राम हेरोइन व अवैध पिस्तौल सहित एक आरोपी गिरफ्तार
खन्ना पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 ग्राम हेरोइन और एक अवैध पिस्तौल समेत काबू किया। इस आरोपी पर पहले भी करीब तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह हथियार और नशा वह कहां से लेकर आया—इसकी तहकीकात जारी है।एसपी पवनजीत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा छेड़ा गया नशा विरुद्ध युद्ध पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पंजाब को पूरी तरह नशा-मुक्त नहीं किया जाता।