{"_id":"6932bd9ff3466251cc0ce4f6","slug":"6th-accuser-arrested-faridabad-news-c-24-1-pal1006-119800-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: हत्या के छठे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: हत्या के छठे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरी नगर लोहागढ़ हत्या कांड: मामले में अब तक छह आरोपी गिरफ्तार
- हथियार बरामद, अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले की क्राइम ब्रांच ने हरी नगर लोहागढ़ में हुए बिशन स्वरूप हत्या कांड में एक और आरोपी को पकड़ा है। एसपी वरुण सिंगला, आईपीएस के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर रही है। इसी क्रम में जांच इकाई ने लोहागढ़ निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर मामले में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सात अगस्त 2024 को हरी नगर लोहागढ़ में परचून दुकान चलाने वाली मधु ने शिकायत दी थी कि वह व उनके पति बिशन स्वरूप रात करीब 10:30 बजे दुकान पर थे। इसी दौरान विनोद और सचिन शराब के नशे में पहुंचे और 2000 रुपये की मांग की। पति द्वारा मना करने पर विनोद ने अपने साथियों,राहुल, अंकित, अजय, दीपक, अन्टी, उद्दीर तथा 8-9 अन्य युवकों को बुला लिया। सभी हथौड़ा, लोहे की रॉड, डंडे व कट्टा जैसे हथियारों से लैस थे।
आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट की तथा गल्ले से 5000 रुपये भी निकाल लिए। बीच-बचाव करने पहुंचे वीरेंद्र, सौरव और पूनम को भी आरोपियों ने पीटा और धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बिशन स्वरूप का 11 अक्तूबर को उपचार के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ी गई। विवेचना के दौरान पांच आरोपी अंकित, विजय उर्फ अन्टी, उद्दीराम, विनोद कुमार और रोहित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब क्राइम ब्रांच ने छठे आरोपी राहुल को दबोचकर उससे वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद करने के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Trending Videos
- हथियार बरामद, अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले की क्राइम ब्रांच ने हरी नगर लोहागढ़ में हुए बिशन स्वरूप हत्या कांड में एक और आरोपी को पकड़ा है। एसपी वरुण सिंगला, आईपीएस के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर रही है। इसी क्रम में जांच इकाई ने लोहागढ़ निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर मामले में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सात अगस्त 2024 को हरी नगर लोहागढ़ में परचून दुकान चलाने वाली मधु ने शिकायत दी थी कि वह व उनके पति बिशन स्वरूप रात करीब 10:30 बजे दुकान पर थे। इसी दौरान विनोद और सचिन शराब के नशे में पहुंचे और 2000 रुपये की मांग की। पति द्वारा मना करने पर विनोद ने अपने साथियों,राहुल, अंकित, अजय, दीपक, अन्टी, उद्दीर तथा 8-9 अन्य युवकों को बुला लिया। सभी हथौड़ा, लोहे की रॉड, डंडे व कट्टा जैसे हथियारों से लैस थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट की तथा गल्ले से 5000 रुपये भी निकाल लिए। बीच-बचाव करने पहुंचे वीरेंद्र, सौरव और पूनम को भी आरोपियों ने पीटा और धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बिशन स्वरूप का 11 अक्तूबर को उपचार के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ी गई। विवेचना के दौरान पांच आरोपी अंकित, विजय उर्फ अन्टी, उद्दीराम, विनोद कुमार और रोहित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब क्राइम ब्रांच ने छठे आरोपी राहुल को दबोचकर उससे वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद करने के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।