{"_id":"69327cabbd5109e78104e10e","slug":"unknown-passenger-turned-robber-made-him-inhale-intoxicants-and-escaped-with-a-chain-and-cash-worth-rs-250-lakh-he-regained-consciousness-at-the-police-station-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3702508-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: बस में सहयात्री ने सूंघाया नशीला पदार्थ, बेहोश कर युवक से ढाई लाख की चेन व नकदी लूटकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: बस में सहयात्री ने सूंघाया नशीला पदार्थ, बेहोश कर युवक से ढाई लाख की चेन व नकदी लूटकर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:36 PM IST
सार
सूरत से उदयपुर बस यात्रा के दौरान एक अनजान सहयात्री ने दोस्ती बढ़ाकर पीड़ित को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और गले से सोने की चेन और नकदी लेकर चंपत हो गया। अगले दिन होश आने के बाद उन्हें अपने साथ हुई वारदात का पता चला।
विज्ञापन
अनजान सहयात्री ने नशीला पदार्थ सूंघाकर की लूट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर के भिंडर निवासी एक व्यक्ति के साथ बस यात्रा के दौरान लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि सूरत से उदयपुर आ रहे खेमराज को एक अनजान सहयात्री ने नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और फिर उनसे करीब 2.50 लाख रुपये की सोने की चेन और नकदी लूटकर फरार हो गया।
पीड़ित खेमराज सूरत की एक डायमंड फैक्ट्री में काम करते हैं और वे अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आ रहे थे। बस का टिकट नहीं मिलने पर वे निजी बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनसे मिला और उदयपुर चलने की बात कहकर दोस्ती बढ़ाई। दोनों ने स्लीपर कोच में डबल बर्थ पर सफर किया और बड़ौदा में साथ खाना भी खाया। इसके बाद खेमराज मोबाइल चलाते हुए सो गए और फिर उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: लूणी नदी किनारे पुलिस पर धावा, अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफियाओं का हमला; एक डंपर जब्त
अगले दिन खेमराज को उदयपुर के उदय पोल बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में होश आया। जब उन्हें अपने साथ हुई वारदात का अहसास हुआ तो वे हैरान रह गए। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नशीले पदार्थ के प्रभाव से बेहोशी आने की आशंका जताई है।
खेमराज ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें किसने और कब उदयपुर लाकर पुलिस चौकी तक पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। संदिग्ध युवक की तलाश जारी है पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें और न ही किसी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार करें।
Trending Videos
पीड़ित खेमराज सूरत की एक डायमंड फैक्ट्री में काम करते हैं और वे अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आ रहे थे। बस का टिकट नहीं मिलने पर वे निजी बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनसे मिला और उदयपुर चलने की बात कहकर दोस्ती बढ़ाई। दोनों ने स्लीपर कोच में डबल बर्थ पर सफर किया और बड़ौदा में साथ खाना भी खाया। इसके बाद खेमराज मोबाइल चलाते हुए सो गए और फिर उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: लूणी नदी किनारे पुलिस पर धावा, अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफियाओं का हमला; एक डंपर जब्त
अगले दिन खेमराज को उदयपुर के उदय पोल बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में होश आया। जब उन्हें अपने साथ हुई वारदात का अहसास हुआ तो वे हैरान रह गए। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नशीले पदार्थ के प्रभाव से बेहोशी आने की आशंका जताई है।
खेमराज ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें किसने और कब उदयपुर लाकर पुलिस चौकी तक पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। संदिग्ध युवक की तलाश जारी है पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें और न ही किसी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार करें।