{"_id":"6932b568df9e73746507c31b","slug":"indigo-disruption-continues-eight-flights-cancelled-at-jaipur-and-jodhpur-airports-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"IndiGo Flight :जयपुर–जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की सेवाएं फिर ठप, यात्री हो रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IndiGo Flight :जयपुर–जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की सेवाएं फिर ठप, यात्री हो रहे परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:06 PM IST
सार
जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन इंडिगो विमानों के परिचालन में गंभीर समस्या बरकार रहीं। शुक्रवार को भी जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर एक के बाद एक 8 उड़ाने रद्द हो गईं। इसके चलते दूसरी एयरलाइंस कंपनियों ने अपने किराये में मनमाना इजाफा कर लिया।
विज्ञापन
इंडिगो का विमान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंडिगो विमानों के परिचालन में लगातार परेशानी बनी हुई है। शुक्रवार को स्थिति ज्यादा खराब नजर आई। जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं एक बार फिर पूरी तरह प्रभावित हुईं। ऑपरेशनल गड़बड़ियों के चलते 8 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया जबकि चेन्नई जाने वाली एक फ्लाइट को अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है। 12 उड़ानें निर्धारित समय पर टेकऑफ नहीं कर सकीं । इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार को भी जयपुर और जोधपुर से इंडिगो की 5 उड़ानें रद्द हुई थीं।
Trending Videos
दूसरी एयरलाइंस ने बढ़ाए किराए
इंडिगो की लगातार रद्द और लेट उड़ानों के कारण अन्य एयरलाइंस ने अपने टिकट किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। जो फ्लाइटें पहले 8–10 हजार रुपये में उपलब्ध थीं, उनके किराए अब 20–25 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। इसमें जयपुर से मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों को जाने वाली उड़ानों के किराए शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े:'दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन में रह सकते हैं, भले शादी की उम्र न हो', राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला
जोधपुर एयरपोर्ट पर हंगामा
जयपुर से इंडिगो फ्लाइट्स काफी देरी से रवाना हुईं। वहीं जोधपुर से अन्य शहर को जाने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं है। जोधपुर दिल्ली उड़ान करीब दो घंटे लेट थी। जोधपुर से इंदौर, बेंगलुरु, लखनऊ और अहमदाबाद को जाने वाली उड़ाने दो से तीन घंटे लेट थीं। शाम को उड़ानों का शेड्यूल भी बदला गया है। वहीं जोधपुर एयरपोर्ट पर हंगामा भी हुआ क्योंकि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे की उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
अचानक कैंसिलेशन की सूचना मिलने के कारण यात्री परेशान हुआ। इसकी वजह से उन्होंने हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि अंतिम समय पर जानकारी देने से उनकी यात्रा और आगे की योजनाएं बिगड़ गईंं हैं।