Indresh Wedding: जयपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- हम देशद्रोही नहीं; जहां बुलाएंगे, गीता पाठ करेंगे
कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय के विवाह में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए क्या कहा जानिए-
विस्तार
धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के विवाह समारोह में भाग लेने पहुंचे। एयरपोर्ट पर वे कवि कुमार विश्वास के साथ दिखाई दिए। मीडिया ने उनसे कोलकाता में होने वाले आगामी गीता पाठ कार्यक्रम को लेकर बातचीत की। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते कहा कि वे भारत में जहां भी आमंत्रित किए जाएंगे, वहां गीता पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी के विरोध में नहीं, सनातन धर्म के कार्य के लिए हर जगह जाते हैं। पश्चिम बंगाल भी हमारा ही है। हम देशद्रोही नहीं हैं। विपक्ष द्वारा चुनावी राज्यों में ही जाने के आरोप पर शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए उनका कोई राजनीतिक विपक्ष भी नहीं है। बाकी दृष्टि आपकी है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा बंगाल में बाबरी विवाद से जुड़े सवाल पर वे वहीं जाकर बोलेंगे। इसके बाद खबर सभी तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक विषय है।
यह भी पढें- Rajasthan: 'दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन में रह सकते हैं, भले शादी की उम्र न हो', राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला
क्या है बंगाल का बाबरी विवाद?
नवंबर 2024 में TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक प्रतिकृति बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया। बाद में कबीर ने 6 दिसंबर को “बाबरी मस्जिद की नींव” रखने की घोषणा की और विवादित बयान भी दिए। इससे पहले भी कबीर कई बार भड़काऊ वक्तव्य दे चुके हैं। 7 दिसंबर 2025 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सनातन संस्कृति संसद की ओर से विशाल गीता पाठ कार्यक्रम होगा जिसमें लगभग 2000 संत और 5 लाख लोग शामिल होंगे। इसमें धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु रामदेव भी उपस्थित रहेंगे।