सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: On Armed Forces Flag Day, Chief Minister pays tribute to soldiers, contributes to welfare fund

Jaipur News: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री ने सैनिकों को नमन किया, कल्याण कोष में दिया अंशदान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Fri, 05 Dec 2025 05:04 PM IST
सार

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर उन्होंने प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण कर सैनिक कल्याण कोष में अंशदान भी किया।

विज्ञापन
Jaipur News: On Armed Forces Flag Day, Chief Minister pays tribute to soldiers, contributes to welfare fund
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सेना का बैज लगाया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसंबर) के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया और सैनिक कल्याण कोष में ऑनलाइन अंशदान भी किया।
Trending Videos


इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमारे देश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। यह दिवस उन सभी बहादुर जवानों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों का समर्पण, त्याग और देश सेवा का जज्बा हम सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवान सीमाओं पर अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य निभाते हैं, ताकि देशवासियों का भविष्य सुरक्षित रहे। उनके इसी अदम्य साहस और बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हम सबका कर्तव्य है कि सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए आगे आएं और यथासंभव सहयोग करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे खुले मन से अंशदान कर सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट करें।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई; जयपुर में नशे में गाड़ी चलाने वाले पर 18 हजार का जुर्माना, गाड़ी जब्त

शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमें देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और सैनिकों के उत्थान के लिए एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान के लोग हमेशा की तरह सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह प्रतीकात्मक योगदान प्रदेश में सैनिक कल्याण से जुड़े अभियान को और गति देने वाला कदम माना जा रहा है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed