हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों में संलिप्त गिरोह पर कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना भानू प्रताप उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम किशोरपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ है। भानू प्रताप पिछले काफी समय से अपने गैंग के साथ सक्रिय है और तेजी से पैसा कमाने की लालच में वारदातें करता रहा है। गिरोह में उसके साथ दीपक, अंकुश और राहुल निवासीगण हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज मुजफ्फरनगर, गौरव उर्फ कमांडो निवासी दुर्गागढ़ रंजीतपुर, थाना पथरी शामिल है। यह सभी मिलकर लूट, डकैती, झपटमारी और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि गैंग लीडर भानू प्रताप के खिलाफ रानीपुर, बहादराबाद और नगर कोतवाली समेत कई थानों में कई मामले दर्ज हैं। उसके साथी दीपक, अंकुश और राहुल के खिलाफ भी लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। गौरव उर्फ कमांडो के खिलाफ भी रानीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।