{"_id":"5fcf4c788ebc3ecf8f37c07b","slug":"bharat-bandh-lathicharge-on-protestors-in-chandigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharat Bandh : चंडीगढ़ में भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharat Bandh : चंडीगढ़ में भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Dec 2020 03:20 PM IST
विज्ञापन
चंडीगढ़ में भाजपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चंडीगढ़ में भारत बंद के तहत मंगलवार को सेक्टर 34 में हंगामा हो गया। भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
Trending Videos
मंगलवार को किसानों के समर्थन में और कृषि कानून वापस लेने की मांग पर किसान और नौजवान एकता के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को घेरने का प्रयास किया। सेक्टर 34 से प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी सेक्टर 33 में भाजपा कार्यालय घेरने के लिए जाने की कोशिश कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने पानी की बौछार की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारी गाड़ी की छत पर चढ़ गए और गाड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सेक्टर 33 की तरफ बढ़ गए। पुलिस उनके पीछे ही थी। सेक्टर 33 पहुंचे सदस्यों ने भाजपा कार्यालय के सामने धरना लगा दिया।