सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   bjp will have the biggest advantage in five states of aap crisis

एक और मुश्किल में 'आप', भाजपा का दावा- 11 विधायक संपर्क में जल्द होगा धमाका

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Wed, 10 May 2017 09:15 AM IST
विज्ञापन
bjp will have the biggest advantage in five states of aap crisis
अरविंद केजरीवाल - फोटो : File Photo
विज्ञापन
आम आदमी पार्टी में भगवंत मान को पंजाब का कनवीनर (प्रदेश प्रधान) बनाए जाने के बाद शुरू हुआ घमासान और तेज होने के आसार हैं। इस फैसले से पूर्व सूबा कनवीनर गुरप्रीत घुग्गी और चीफ व्हिप सुखपाल खैरा बेहद नाराज हैं। इनकी नाराजगी पार्टी को महंगी पड़ सकती है।
Trending Videos


घुग्गी मंगलवार को सारा दिन अपने करीबियों के साथ बैठकें करते रहे। वह हाईकमान के फैसले से बेहद नाराज हैं। एक दिन पहले दिल्ली में घुग्गी ने कहा था कि मान को सूबा कनवीनर बनाने की ऐसी क्या जल्दी थी। इसके पीछे किसका दबाव था। घुग्गी ने यह भी कहा था कि अगर ऐसा ही करना था तो उन्हें हाईकमान कह देता, वह इस्तीफा भेज देते। अमर उजाला से बातचीत में घुग्गी ने कहा कि वह एक-दो दिन में अपना स्टैंड साफ करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह फैसला लोकतांत्रिक होता तो सुखपाल खैरा क्यों नाराज होते। घुग्गी ने संकेत दिए कि वह बड़ा धमाका करेंगे, दिल्ली से भी बड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, दूसरे नाराज नेता सुखपाल खैरा ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं। खैरा ने हाईकमान के फैसले से नाराज होकर चीफ व्हिप और प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने की पेशकश भी की थी। हालांकि, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। खैरा के तेवर भी हाईकमान के फैसले को लेकर काफी तीखे हैं। खैरा ने कहा कि वह मंगलवार रात को हालात और घटनाक्रम पर विचार करने के बाद बुधवार को अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। 

गुरप्रीत घुग्गी और सुखपाल खैरा की नाराजगी पड़ सकती है पार्टी को महंगी

bjp will have the biggest advantage in five states of aap crisis
आप नेता सुखपाल खैहरा - फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली में चल रहे संकट में घिरे केजरीवाल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दिन भर पंजाब के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद भगवंत मान को नया सूबा कनवीनर एलान कर दिया गया। जबकि, पंजाब के नेता चाहते थे कि यह फैसला पंजाब के नेताओं की सलाह से लिया जाए। मान को सूबा कनवीनर बनाए जाने से घुग्गी और खैरा खासे नाराज हैं।

अगर यह फैसला लोकतांत्रिक होता तो सुखपाल खैरा भी क्यों न नाराज होते। मैं एक-दो दिन में अपना स्टैंड स्पष्ट करूंगा।
-- गुरप्रीत घुग्गी, पूर्व सूबा कनवीनर

मंगलवार को हालात और घटनाक्रम पर विचार करने के बाद बुधवार को मैं अपनी भावी रणनीति का खुलासा करूंगा।
- सुखपाल खैरा, चीफ व्हिप, आप

‘आप के 11 विधायक भाजपा के संपर्क में’

bjp will have the biggest advantage in five states of aap crisis
आम आदमी पार्टी (पंजाब) में चल रहे घमासान के बीच भाजपा ने भी सनसनी मचा दी है। भाजपा ने दावा किया है कि ‘आप’ के 11 विधायक उसके संपर्क में हैं, जो भविष्य में पाला बदल सकते हैं। हालांकि कांग्रेस भी पहले ऐसे दावे कर चुकी है। आप के 14 विधायकों के कांग्रेस में जाने की अफवाहें भी उड़ती रही हैं।

भाजपा के प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने मंगलवार को दावा किया कि आप के 11 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। जोकि भगवंत मान को सूबा कनवीनर बनाए जाने से नाराज हैं। ये विधायक कभी भी पाला बदल सकते हैं। हालांकि पाला बदलने को उन्हें कम से कम 14 का आंकड़ा चाहिए। जोशी ने कहा कि भगवंत मान को सूबा कनवीनर बनाए जाने से आप में बेचैनी है। जो सवाल अब तक केजरीवाल से पूछे जाते थे, अब मान से पूछे जाएंगे। मान को बताना होगा कि चुनाव के दौरान कैसे पैसे लेकर टिकट दिए गए। पार्टी नेताओं द्वारा पंजाब में किए भ्रष्टाचार पर मान को स्पष्टीकरण देना होगा। 

जोशी के बयान से मंगलवार को सियासी हलकों में सनसनी फैली रही। हालांकि कांग्रेस भी पहले ऐसे दावे करती रही है। आप के 14 विधायकों के कांग्रेस में जाने की अफवाहें भी उड़ती रही हैं। उनको बल इसलिए मिलता रहा है कि कांग्रेस सत्ता में है, लिहाजा उसमें जाने में फायदा है। हालांकि अब आप विधायकों की भाजपा से नजदीकी के पीछे नई दलील दी जा रही है। आप विधायक मान रहे हैं कि भाजपा 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इस कारण उनका भविष्य भाजपा में सुरक्षित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed