कैप्टन के पीएम मोदी से अमरीका दौरे को लेकर सवाल
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि उन्होंने अमेरिका दौरे में नया क्या हासिल किया है।
कैप्टन ने कहा कि बढ़ा चढ़ाकर किए जा रहे दावों से अलग भारत-अमेरिका की कूटनीतिक सांझ लंबे समय से चलती आ रही प्रक्रिया है। राष्ट्र यह जानना चाहता है कि पीएम की क्या ठोस प्राप्ति रही, जो पिछली सरकार नहीं हासिल कर सकी।
उन्होंने कहा कि इंडो-यूएस न्यूक्लियर डील को आगे बढ़ाया गया। इसका भाजपा ने पहले जबरदस्त विरोध किया था, यूपीए के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था। अमेरिका के बने न्यूक्लियर रिएक्टर स्थापित करने में तेजी लाने की बात भी नई नहीं है।
कौन से निवेश का वायदा मिला?
कैप्टन ने कहा कि रक्षा उत्पादन में निवेश को भी यूपीए ने ही अंजाम दिया था। इसी कारण बोइंग, लोकहीड मार्टिन और जीई जैसे उत्पाद भारत में हैं। अब कौन से निवेश का वादा मिला है, यह साफ किया जाए।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी विदेशों में निवेश को न्योता दे रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी सरकार व पार्टी रिटेल सेक्टर में सीधे निवेश जैसे सुधारों का विरोध कर रही है।
कैप्टन ने कहा कि मेडिकल स्क्वायर रॉक स्टार शो या राष्ट्रपति के साथ डिनर से भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में अंदाजा लगाना गलत है। क्योंकि भारत के पीएम को दिया जाने वाला यह कोई पहला डिनर नहीं था।