{"_id":"6926fc4caf7d6a126f03786f","slug":"arti-rao-singh-approved-40-crore-for-upgrade-two-distt-hospitals-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-881415-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: महेंद्रगढ़ व बहादुरगढ़ अस्पताल अपग्रेड करने के लिए 40.40 करोड़ मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: महेंद्रगढ़ व बहादुरगढ़ अस्पताल अपग्रेड करने के लिए 40.40 करोड़ मंजूर
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ में अस्पतालों को अपग्रेड करने व उनके निर्माण के लिए 40.40 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि पूरे प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार अस्पतालों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति को उसके घर के नजदीक सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिले।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक महेंद्रगढ़ में 50 बेड के अस्पताल को 100 बेड का किया जाएगा। इसके लिए 2301.01 लाख रुपये की लागत को मंजूर किया गया है। इसी प्रकार बहादुरगढ़ में सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन के बकाया काम को पूरा करने के लिए 17 करोड़ 37 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
राव ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हुए हैं कि जिस क्षेत्र में किसी भी स्वास्थ्य संस्थान को अपग्रेडेशन करने की आवश्यकता हो तो उनको जल्द से जल्द अपग्रेड किया जाए। बोलीं-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बुनियादी ढांचा मजबूत कर रही है। अस्पतालों में आधुनिक मशीनों को स्थापित किया जा रहा है।
Trending Videos
चंडीगढ़। महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ में अस्पतालों को अपग्रेड करने व उनके निर्माण के लिए 40.40 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि पूरे प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार अस्पतालों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति को उसके घर के नजदीक सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिले।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक महेंद्रगढ़ में 50 बेड के अस्पताल को 100 बेड का किया जाएगा। इसके लिए 2301.01 लाख रुपये की लागत को मंजूर किया गया है। इसी प्रकार बहादुरगढ़ में सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन के बकाया काम को पूरा करने के लिए 17 करोड़ 37 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राव ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हुए हैं कि जिस क्षेत्र में किसी भी स्वास्थ्य संस्थान को अपग्रेडेशन करने की आवश्यकता हो तो उनको जल्द से जल्द अपग्रेड किया जाए। बोलीं-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बुनियादी ढांचा मजबूत कर रही है। अस्पतालों में आधुनिक मशीनों को स्थापित किया जा रहा है।