{"_id":"6926b3d17f1716adae0a57ae","slug":"district-sports-officer-suspended-in-rohtak-basketball-player-death-case-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा सरकार का एक्शन: बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत मामले में खेल अधिकारी सस्पेंड, बुलाई हाई लेवल मीटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा सरकार का एक्शन: बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत मामले में खेल अधिकारी सस्पेंड, बुलाई हाई लेवल मीटिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:31 PM IST
सार
रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट की खेल नर्सरी में हादसे पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले में जिला खेल अधिकारी पर गाज गिरी है।
विज्ञापन
अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के रोहतक के लाखनमाजरा स्टेडियम में मंगलवार सुबह अभ्यास करते समय पोल गिरने से राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी (16) की मौत हो गई। वह तीन सब जूनियर नेशनल व एक यूथ नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुका था।
Trending Videos
रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट की खेल नर्सरी में हादसे पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले में जिला खेल अधिकारी पर गाज गिरी है। जिला खेल अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही बास्केटबॉल नर्सरी को भी निलंबित किया गया है। खेल राज्य मंत्री की तरफ से 28 नवंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी जिला अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कोच मोहित राठी की देखरेख में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। रेस्ट के दौरान हार्दिक राठी उछलकर गेंद नेट में डालने का अभ्यास करने लगा। तभी उसकी अंगुली जाल में फंस गई और पोल हार्दिक के सीने पर आ गिरा। तुरंत उसे निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हार्दिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सिस्टम नींद से जागा नहीं... नेशनल खिलाड़ी हमेशा के लिए सो गया
रोहतक के लाखनमाजरा के बास्केटबॉल स्टेडियम में समय रहते सांसद कोटे से मंजूर 20 लाख की ग्रांट सुधार पर लगा दी जाती तो राष्ट्रीय स्तर के एक होनहार खिलाड़ी हार्दिक राठी की जान बच जाती, क्योंकि 18 साल पहले लगाया गया बास्केटबॉल का पोल जर्जर हो चुका था। अचानक यूं हुए हादसे पर ग्रामीण यकीन नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लाखनमाजरा में लंबे समय से बास्केटबॉल का क्रेज रहा है।
गांव में 16 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। इसमें सुनील राठी, नरेंद्र राठी, विनय कौशिक, सोमबीर राठी भी शामिल हैं। इसके अलावा, 50 से ज्यादा गांव के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। 20 साल पहले गांव में युवा स्पोर्ट्स क्लब बना था।
18 साल पहले सांसद कोटे से दीपेंद्र ने बनवाया था स्टेडियम
ग्रामीण संदीप सिंह ने बताया कि करीब 18 साल पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सांसद कोटे से लाखनमाजरा में बास्केटबॉल स्टेडियम बनवाया था। तभी स्टेडियम में पोल लगाया गया था। रोज गांव के युवक स्टेडियम में अभ्यास करते हैं। गांव के राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी व शेखर राठी का चयन इंदौर अकादमी में अभ्यास के लिए हुआ था। यह चयनित होने वालों में प्रदेश से दूसरा खिलाड़ी था।