{"_id":"692609e4b7591183e902c477","slug":"approval-of-salary-hike-for-alm-and-sa-employees-of-uhbvn-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-880575-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: यूएचबीवीएन के एएलएम और एसए कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: यूएचबीवीएन के एएलएम और एसए कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
- साल 2023 में एचवीपीएन, डीएचबीवीएन व यूएचबीवीएन में 3500 कर्मियों की भर्ती हुई थी
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएन) ने नए नियुक्त सहायक लाइनमैन (एएलएम) और कार्यालय सहयोगी (एसए) कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इसके तहत यूएचबीवीएन में तैनात 2,270 कर्मचारियों के भर्ती के बाद रुके हुए इंक्रीमेंट लगेंगे।
साल 2023 में एचवीपीएन में 400, डीएचबीवीएन में 830 और यूएचबीवीएन में 2270 एएलएम और एसए की नई नियुक्तियां हुई थीं। इसके बाद एचवीपीएन और डीएचबीवीएन के कर्मचारियों के तीन फीसदी इंक्रीमेंट लग गए थे जबकि पांच हजार दिव्यांग कर्मचारियों की ओर से हाईकोर्ट में केस करने के कारण यूएचबीवीएन के नए कर्मचारियों के इंक्रीमेंट रोक दिए गए थे जोकि अब बहाल करके एक जुलाई 2025 से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का फैसला लिया गया है। इसके फैसले के बाद इन कर्मचारियों के वेतनमान को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के समान हो जाएगा।
पंचकूला स्थित निगम मुख्यालय में प्रशासनिक अभियंता की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है। निगम ने सभी संबंधित कार्यकारी अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस निर्णय को तुरंत लागू किया जाए और पात्र कर्मचारियों को उनकी नियमित वेतन वृद्धि समय पर प्रदान की जाए। इस आदेश की प्रतिलिपि निगम के उच्च अधिकारियों और वित्त शाखा को भी भेजी गई है ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएन) ने नए नियुक्त सहायक लाइनमैन (एएलएम) और कार्यालय सहयोगी (एसए) कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इसके तहत यूएचबीवीएन में तैनात 2,270 कर्मचारियों के भर्ती के बाद रुके हुए इंक्रीमेंट लगेंगे।
साल 2023 में एचवीपीएन में 400, डीएचबीवीएन में 830 और यूएचबीवीएन में 2270 एएलएम और एसए की नई नियुक्तियां हुई थीं। इसके बाद एचवीपीएन और डीएचबीवीएन के कर्मचारियों के तीन फीसदी इंक्रीमेंट लग गए थे जबकि पांच हजार दिव्यांग कर्मचारियों की ओर से हाईकोर्ट में केस करने के कारण यूएचबीवीएन के नए कर्मचारियों के इंक्रीमेंट रोक दिए गए थे जोकि अब बहाल करके एक जुलाई 2025 से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का फैसला लिया गया है। इसके फैसले के बाद इन कर्मचारियों के वेतनमान को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के समान हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला स्थित निगम मुख्यालय में प्रशासनिक अभियंता की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है। निगम ने सभी संबंधित कार्यकारी अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस निर्णय को तुरंत लागू किया जाए और पात्र कर्मचारियों को उनकी नियमित वेतन वृद्धि समय पर प्रदान की जाए। इस आदेश की प्रतिलिपि निगम के उच्च अधिकारियों और वित्त शाखा को भी भेजी गई है ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।