{"_id":"692608f87d78d68f37062097","slug":"demand-for-restoration-of-old-pension-echoed-at-jantar-mantar-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-880827-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: जंतर-मंतर पर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: जंतर-मंतर पर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले एक बार फिर जोर-शोर से गूंजी। इसमें देशभर के हजारों कर्मचारियों ने हुंकार भरी। अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में ओपीएस बहाली की मांग की गई। देश के कोने-कोने से आए कर्मचारी हाथों में तिरंगा झंडा, बैनर और तख्तियां लेकर पहुंचे थे। इसमें महिलाओं की भागीदारी भी रही।
धारीवाल ने दो टूक कहा कि कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि संघर्ष का ही परिणाम है कि राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे चार राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। देश के लगभग 97 फीसदी कर्मचारियों ने अब तक यूपीएस का फॉर्म नहीं भरा है।
Trending Videos
धारीवाल ने दो टूक कहा कि कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि संघर्ष का ही परिणाम है कि राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे चार राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। देश के लगभग 97 फीसदी कर्मचारियों ने अब तक यूपीएस का फॉर्म नहीं भरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन