सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh administration will adopt film policy of central government

लाइट, कैमरा, एक्शन: केंद्र की फिल्म पॉलिसी को अपनाएगा चंडीगढ़ प्रशासन, इससे क्या होगा फायदा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 10 Jul 2025 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अभी किसी भी फिल्म की शूटिंग की परमिशन सात दिन में मिल जाती है, लेकिन अब इसे और आसान और तेज करने की तैयारी है।

Chandigarh administration will adopt film policy of central government
फिल्म शूटिंग - फोटो : बासित जरगर
loader

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ प्रशासन फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने उद्देश्य से केंद्र सरकार की फिल्म पॉलिसी को संशोधित रूप में अपनाने की तैयारी में है। यह पॉलिसी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तैयार की जा रही है जिसे चंडीगढ़ अपने हिसाब से कुछ बदलावों के साथ लागू करेगा। 
विज्ञापन
Trending Videos


अभी शहर में किसी भी फिल्म की शूटिंग की परमिशन सात दिन में मिल जाती है, लेकिन अब इसे और आसान और तेज करने की तैयारी है। इसके साथ सिंगल विंडो सिस्टम को भी मजबूत किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रीनगर में देशभर के सभी पर्यटन सचिवों की बैठक हुई, जिसमें फिल्म निर्माण के लिए उपलब्ध अवसर और नीतियों की जानकारी दी गई। उदाहरण देकर बताया गया कि 3-इडियट्स फिल्म के आने से पहले लद्दाख के पैंगोंग लेक के बारे में कम लोग जानते थे लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद वह अब देश के पर्यटन का एक बड़ा स्थल बन चुका है। इसी तर्ज पर केंद्र सरकार की कोशिश है कि पर्यटन स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो ताकि पर्यटन स्थल लोकप्रिय हो सकें। 

बैठक के दौरान बताया गया कि भारत सरकार की तरफ से देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक फिल्म गाइडलाइंस बनाई जा रही है जिसे जल्द जारी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 3 महीने के अंदर ही ड्राफ्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रशासन ने फैसला किया है कि संशोधन के साथ इसे चंडीगढ़ में भी लागू किया जाएगा। 

सूत्रों के अनुसार केंद्र की फिल्म पॉलिसी में प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) देने का भी जिक्र है ताकि ज्यादा से ज्यादा निर्माता आकर्षित हो सके। सरकार का मानना है कि अगर फिल्म निर्माताओं को सुविधा मिले, अप्रूवल जल्द मिले और इंसेंटिव मिले तो वह ज्यादा से ज्यादा आउटडोर शूटिंग के लिए प्रोत्साहित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed