सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh police lady constable slaps nurse during naka see video

चंडीगढ़ में ढिशूम-ढिशूम: महिला कांस्टेबल ने नर्स को जड़ा थप्पड़, पुलिस नाके पर रोका, स्कूटी जब्त, Video

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 10 Jul 2025 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ में नर्स और महिला पुलिस के बीच ढिशूम-ढिशूम हो गई। महिला कांस्टेबल ने नर्स को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Chandigarh police lady constable slaps nurse during naka see video
महिला कांस्टेबल ने नर्स को मारा थप्पड़। - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ के सेक्टर-38ए में लगाए गए पुलिस नाके पर एक्टिवा पर जा रही युवतियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच महिला पुलिसकर्मी ने एक नर्स को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद नर्स भी महिला पुलिसकर्मी से भिड़ गई। सेक्टर-39 थाना पुलिस नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी।

विज्ञापन
Trending Videos


इसी बीच सेक्टर-38ए में रहने वाली तीन युवतियों को ट्रिपल राइडिंग करने पर नाके पर रोका गया। पुलिस ने एक्टिवा जब्त कर ली। इससे युवतियां भड़क गईं और बहस करने लगीं। महिला सिपाही ने बात करते करते ड्यूटी पर जा रही एक नर्स युवती को थप्पड़ जड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन




नर्स का आरोप-पुलिसकर्मी ने तोड़ा मोबाइल
पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया कि पुलिस नाके पर तैनात एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और एक पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और तोड़ दिया। नर्स युवती और उसकी बहन का आरोप है कि नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में थे। उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवतियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी सड़कों पर सिगरेट फूंकती है, उन पर हाथ उठाया। इस दौरान युवतियों के परिजन भी नाके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा करने लगे। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन युवतियों के पिता ने शराब पी रखी थी। जब पुलिस ने कहा कि उनके पिता ने शराब पी रखी है तो बहस बढ़ गई।

वीडियों में नर्स बोलती नजर आ रही है कि पुलिस की बदतमीजी नहीं सहेंगे। वह सेक्टर-9 में पुलिस मुख्यालय में अफसरों के समक्ष पेश होकर अपनी बात रखेगी। युवतियां बार-बार कह रही हैं कि महिला सिपाही ने थप्पड़ कैसे मारा।

नहीं आई कोई शिकायत : एसएचओ
सेक्टर 39 थाने के एसएचओ चिरंजीलाल ने बताया कि सेक्टर-38 ए में नाका लगाया था। इस दौरान एक्टिवा पर तीन युवतियां आई। उन्हें नाके पर रोक लिया गया। इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed