सब्सक्राइब करें

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में 14 साल के वैभव की दीवानी हुईं 2 लड़कियां, छह घंटे की यात्रा कर मिलने पहुंचीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वॉर्सेस्टर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 10 Jul 2025 01:19 PM IST
सार

राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट के मुताबिक, आन्या और रिवा नाम की ये दो लड़कियां सिर्फ वैभव का झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए छह घंटा ड्राइव किया और वॉर्सेस्टर पहुंचीं।

विज्ञापन
Vaibhav Suryavanshi craze In England: 2 Fan Girls Drive 6 Hours Just To Meet Indian Teenage Star
आन्या और रिवा के साथ वैभव - फोटो : Rajasthan Royals Twitter
महज 14 साल की उम्र में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फिलहाल वह इंग्लैंड दौरे पर यूथ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईपीएल 2025 में अपने पहले सीजन में भी सबसे तेज शतक (भारतीय) लगाकर इस बल्लेबाज ने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, अब वह सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार बन गए हैं और इसका प्रमाण यह है कि इंग्लैंड दौरे पर दो फैन लड़कियां छह घंटे कार से यात्रा कर उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। आईपीएल में वैभव की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इसकी तस्वीर साझा की है। 
Trending Videos
Vaibhav Suryavanshi craze In England: 2 Fan Girls Drive 6 Hours Just To Meet Indian Teenage Star
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI
छह घंटे ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं
राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट के मुताबिक, आन्या और रिवा नाम की ये दो लड़कियां सिर्फ वैभव का झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए छह घंटे ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं। दोनों ही लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन रखी थी। राजस्थान ने इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'यह सबूत है कि हमारे फैंस सर्वश्रेष्ठ हैं।' राजस्थान ने लिखा कि दोनों ही लड़कियों के लिए दिन यादगार रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vaibhav Suryavanshi craze In England: 2 Fan Girls Drive 6 Hours Just To Meet Indian Teenage Star
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : ANI
भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया
भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम को धूल चटाते हुए पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली। युवा वनडे सीरीज में रन बनाने से लेकर विकेट लेने के मामले भारतीय ही छाए रहे। वैभव सूर्यवंशी ने जहां सबसे ज्यादा रन बनाए, वहीं कनिष्क चौहान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। वैभव ने इस सीरीज में कई तूफानी पारियां खेलीं। उन्होंने पांचों मैच में हिस्सा लिया और पांच पारियों में 71.00 की औसत और 174.02 के धांसू स्ट्राइक रेट के साथ 355 रन बनाए। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 
Vaibhav Suryavanshi craze In England: 2 Fan Girls Drive 6 Hours Just To Meet Indian Teenage Star
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI
वैभव का इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में प्रदर्शन
  • वैभव ने पहले वनडे में 19 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। इस मैच को भारत ने छह विकेट से जीता था।
  • वहीं, दूसरे वनडे में वैभव ने 34 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे। दूसरा वनडे इंग्लैंड ने एक विकेट से अपने नाम किया था।
  • तीसरे वनडे में वैभव ने 31 गेंद में छह चौके और नौ छक्के की मदद से 86 रन जड़ दिए थे। भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया था।
  • वहीं, चौथे वनडे में वैभव ने 78 गेंद में 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रन की पारी खेली। इस मैच को 55 रन से जीतकर भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी।
  • पांचवें वनडे में वैभव ने 42 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इस सीरीज में पहली बार उनका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा था। भारत आखिरी वनडे सात विकेट से हार गया।
विज्ञापन
Vaibhav Suryavanshi craze In England: 2 Fan Girls Drive 6 Hours Just To Meet Indian Teenage Star
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : PTI
वैभव ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
  • वैभव ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बनाए। 143 रन की पारी के दौरान सूर्यवंशी ने अपना शतक 52 गेंद में पूरा कर सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था। गुलाम ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 53 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड राज अंगद बावा के नाम था जिन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों में शतक बनाया था।
  • वैभव इसके साथ ही युवा क्रिकेट के सबसे कम उम्र में युवा वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। सूर्यवंशी की उम्र 14 साल और 100 दिन है। उन्होंने बांग्लादेश के नाजमुल हुसैन शान्टो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 14 साल और 241 दिन की उम्र में तीन अंकों का आंकड़ा पार किया था।
  • वैभव यूथ वनडे के किसी एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने। उन्होंने शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के लगाकर अपने ही पिछले रिकॉर्ड (नौ छक्के) में सुधार किया। अंडर-19 यूथ वनडे के किसी एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड वैभव से पहले राज बावा (8 छक्के) के नाम था। उन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ ऐसा किया था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed