{"_id":"690c6b7f3fb82b57d805f778","slug":"chandigarh-businessman-bachitar-singh-keeps-number-13-note-carefully-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजब-गजब: चंडीगढ़ के बिजनेसमैन का '13' से गहरा कनेक्शन; खर्च नहीं करते 13 नंबर वाले नोट, शॉपिंग भी 13 तारीख को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अजब-गजब: चंडीगढ़ के बिजनेसमैन का '13' से गहरा कनेक्शन; खर्च नहीं करते 13 नंबर वाले नोट, शॉपिंग भी 13 तारीख को
नीरज कुमार, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:04 PM IST
सार
चंडीगढ़ के बिजनेसमैन का 13 नंबर से गहरा कनेक्शन है। बचितर सिंह और उनका परिवार 13 नंबर वाले नोट को संभालकर रखता है। उस नोट को अपने लिए कभी खर्च नहीं करते। चाहे वह नोट दो का हो या 500 रुपये का।
विज्ञापन
बचितर सिंह और उनकी पत्नी, 13 नंबर वाले नोट।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तेरा-तेरा का संबंध गुरु नानक देव जी है है। तेरा-तेरा का अर्थ यह है कि सब कुछ ईश्वर का है। किसी भी व्यक्ति को घमंड नहीं करना चाहिए। इसी को सबक लेते हुए बिजनेसमैन बचितर सिंह और उनका परिवार 13 नंबर वाले नोट को संभालकर रखता है। उस नोट को अपने लिए कभी खर्च नहीं करते। चाहे वह नोट दो का हो या 500 रुपये का। उसको गुरु घर या जरूरतमंदों को दान दे देते हैं।
Trending Videos
वे 13 नंबर वाले नोट को परमात्मा का मानते हैं। वे 13 नंबर के नोट एकत्र करते हैं। उसे गुरुद्वारा साहिब की गोलक या उसे किसी जरूरतमंद को दे देते हैं। बचितर सिंह बताते हैं वे 20 साल से ऐसा कर रहे हैं। उनको ऐसा करने की प्रेरणा गुरु नानक देव की जी स्टोरी पढ़ने से मिली और 13 की वैल्यू का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचितर सिंह ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश होती है कि वे 13 के साथ जुड़े रहें। उनका मोहाली के सेक्टर 94 में घर है। दोनों का जोड़ 13 होता है। घर का नंबर 517 है जो अंकों को जोड़ने पर 13 आता है। उनकी दो बेटियां हैं। एक वैज्ञानिक और दूसरी लंदन में सरकारी जॉब में है। दोनों बेटियों के पास भी जब 13 नंबर का नोट आता है तो वह भी खर्च नहीं करतीं और उसे अपने पिता को दे देती हैं।
खरीदारी भी 13 तारीख को ही करते हैं
उबचितर सिंह का कहना है कि जब उन्हें कोई खरीदारी करनी होती है तो वह 13 तारीख को ही करते हैं। उनकी पत्नी अमरजोत कौर का कहना है कि हम सभी लोग 13 नंबर के नोट को एकत्र करते हैं और उसे गुरु घर या जरूरतमंदों को दान करते हैं। इससे अच्छा लगता है।