सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Haryana IAS D. Suresh accused of misuse of position founder of Indian Premier Kabaddi League makes revelation

Haryana: IAS डी. सुरेश पर पद के दुरुपयोग का आरोप, इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग के संस्थापक ने किया बड़ा खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 02:43 PM IST
सार

सोहन तुसीर वर्ष 2016 से कबड्डी को प्रोफेशनल स्तर पर ले जाने के लिए कार्यरत है और वर्ष 2024 में उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स के साथ मिलकर इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) की शुरुआत की थी, लेकिन कांथि डी. सुरेश के शामिल होने के बाद इसमें कई अनियमितताएं सामने आई। 

विज्ञापन
Haryana IAS D. Suresh accused of misuse of position founder of Indian Premier Kabaddi League makes revelation
पत्रकारों से बात करते सोहन तुसीर और सुरजीत कंवर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के संस्थापक सोहन तुसीर और काया एंटरटेनमेंट के निदेशक सुरजीत कंवर ने हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी डी. सुरेश और उनकी पत्नी कांथि डी. सुरेश पर गंभीर आरोप लगाए है। तुसीर ने दोनों पर धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न, शारीरिक हमले और पद के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए कहा है कि वे इस पूरे मामले में मीडिया और कानूनी संस्थाओं के माध्यम से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।

Trending Videos


सोहन तुसीर ने बताया कि वे वर्ष 2016 से कबड्डी को प्रोफेशनल स्तर पर ले जाने के लिए कार्यरत है और वर्ष 2024 में उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स के साथ मिलकर इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) की शुरुआत की थी, लेकिन कांथि डी. सुरेश के शामिल होने के बाद इसमें कई अनियमितताएं सामने आई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोहन तुसीर ने बताया कि सुरेश ने उनसे संपर्क कर इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग और ग्लोबल प्रवासी कबड्डी लीग (महिला लीग) को मिलाकर एक बड़े मंच ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी के बाद कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई। 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रायोजन और आय से जुड़ी पूरी वित्तीय जानकारी उनसे छिपाई गई और कांथि डी. सुरेश ने लीग के नाम और ब्रांड को अपने व्यक्तिगत स्वामित्व में दर्ज कराने का प्रयास किया। जब उन्होंने इस मामले को उठाया, तो उन्हें लीग से बाहर करने की कोशिश की गई। तुसीर का यह भी आरोप है कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और पुलिस दबाव का इस्तेमाल कर उन्हें डराने की कोशिश की गई, जो कि पद के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है।

उन्होंने दावा किया है कि उनके पास ईमेल, वित्तीय दस्तावेज और अनुबंधों की प्रतियां जैसे ठोस सबूत मौजूद है, जो उनके आरोपों को प्रमाणित करते है। तुसीर ने कहा कि जो कोई भी इस मामले में पारदर्शिता की मांग करता है, उसे दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मामले को मीडिया, न्यायिक संस्थाओं और संबंधित मंत्रालयों के समक्ष लेकर जाएंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके और कबड्डी खेल की गरिमा बनी रहे।

काया एंटरटेनमेंट के निदेशक सुरजीत कंवर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग का उद्देश्य कबड्डी खिलाड़ियों को एक पारदर्शी, निष्पक्ष और पेशेवर मंच प्रदान करना था लेकिन कुछ लोगों की अनैतिक गतिविधियां और पद का दुरुपयोग, इस प्रयास को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। हम इस खेल की साख बचाने के लिए एकजुट है और सच्चाई को दबने नहीं देंगे।

तुसीर ने मीडिया, खेल समुदाय और सरकारी संस्थाओं से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर पद का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed