{"_id":"64b96d3f560412dfca0b7223","slug":"charanjit-singh-channi-targeted-cm-bhagwant-regarding-floods-2023-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: पूर्व सीएम चन्नी बोले- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में CM मान ऐसे जाते हैं, जैसे फिल्म शूट करनी हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: पूर्व सीएम चन्नी बोले- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में CM मान ऐसे जाते हैं, जैसे फिल्म शूट करनी हो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 20 Jul 2023 10:56 PM IST
विज्ञापन
सार
चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री मान पंजाब का पैसा जहाज के धुएं में उड़ा रहे हैं। बंगलुरू में पिछले दिनों जो बैठक हुई थी, उसमें राघव चड्डा और अरविंद केजरीवाल भी जा सकते थे लेकिन वह दोनों केवल इसलिए मान को अपने साथ ले गए ताकि पंजाब सरकार के जहाज का इस्तेमाल कर सकें।

पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जुबानी हमला बोला है। नाभा में चन्नी ने कहा कि मानसून से पहले नदियों, नालों की सरकार ने साफ-सफाई नहीं कराई। अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में सीएम ऐसे जाते हैं, जैसे फिल्म की शूटिंग करनी हो। जहां सीएम का दौरा हो, उस इलाके में पहले सेट लगाया जाता है और फिर वीडियो शूट कर जारी किया जाता है।
विज्ञापन

Trending Videos
पंजाब आज एक अच्छे प्रबंधक की कमी के चलते बुरे दौर से गुजर रहा है। अगर सीएम के पास सोच-समझ होती तो मानसून के शुरू होने से पहले ही बाढ़ के खतरे को टालने के लिए ठोस प्रबंध करते। चन्नी गुरुवार को नाभा की नई जिला जेल में बंद कांग्रेस नेता कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों से मुलाकात करने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री मान पंजाब का पैसा जहाज के धुएं में उड़ा रहे हैं। बंगलुरू में पिछले दिनों जो बैठक हुई थी, उसमें राघव चड्डा और अरविंद केजरीवाल भी जा सकते थे लेकिन वह दोनों केवल इसलिए मान को अपने साथ ले गए ताकि पंजाब सरकार के जहाज का इस्तेमाल कर सकें। आप सरकार के अब तक के कार्यकाल में पंजाब की जनता को कोई मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए लोग आगे भी उम्मीद न रखें कि उन्हें बाढ़ से हुए नुकसान के लिए कोई आर्थिक मदद मिलेगी।
पंजाब पानी में डूबा है और मान अन्य राज्यों के दौरे कर रहे हैं। मान सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नहीं, बल्कि विरोधी दल के नेताओं को खत्म करने के लिए उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेलों में डाला जा रहा है। यह बदले की राजनीति से हो रहा है, जिसे अब और सहन नहीं किया जाएगा। विरोधी दलों को एकजुट होकर आप सरकार के खिलाफ इस संबंध में आवाज बुलंद करनी चाहिए।