{"_id":"6973e536e6bba81aab0f30e8","slug":"congress-retaliates-to-the-mayors-statement-points-out-irregularities-chandigarh-news-c-16-pkl1079-931600-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: मेयर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, गिनाईं अनियमितताएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: मेयर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, गिनाईं अनियमितताएं
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
चंडीगढ़। मेयर हरप्रीत कौर बबला के सांसद मनीष तिवारी से सहयोग न मिलने के बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता नरेंद्र चौधरी ने कहा कि मेयर के कार्यकाल में मनीमाजरा के शिवालिक एनक्लेव में 6.9 एकड़ प्राइम लैंड की नीलामी में अनियमितताओं के आरोप लगे। उन्होंने डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड में कचरा प्रबंधन, 800 करोड़ के टेंडर और हॉर्टिकल्चर वेस्ट प्लांट पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस ने रिहैबिलिटेशन कॉलोनियों, इन्फोर्समेंट विंग में रिश्वत और गौशालाओं की बदहाल स्थिति को लेकर भी निगम प्रशासन को घेरा।
डमी मेयर बनकर रह गईं हरप्रीत कौर बबला: हरमेल केसरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरमेल केसरी ने कहा कि मेयर अपने पूरे कार्यकाल में एक डमी मेयर साबित हुई हैं। केसरी ने बताया कि जून 2025 में दिल्ली में हुई पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ के लिए 1800 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, ऐसे में सहयोग न मिलने का बयान गलत है। उन्होंने सड़कों की बदहाली, रायपुर कलां गोशाला में गोवंश की मौत और जिम्मेदारी तय न होने को लेकर भी मेयर को घेरा।
डमी मेयर बनकर रह गईं हरप्रीत कौर बबला: हरमेल केसरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरमेल केसरी ने कहा कि मेयर अपने पूरे कार्यकाल में एक डमी मेयर साबित हुई हैं। केसरी ने बताया कि जून 2025 में दिल्ली में हुई पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ के लिए 1800 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, ऐसे में सहयोग न मिलने का बयान गलत है। उन्होंने सड़कों की बदहाली, रायपुर कलां गोशाला में गोवंश की मौत और जिम्मेदारी तय न होने को लेकर भी मेयर को घेरा।
विज्ञापन
विज्ञापन