{"_id":"68659b81520ea5047f0dbbee","slug":"city-players-ready-to-show-their-talent-in-asian-roller-skating-championship-chandigarh-news-c-16-pkl1043-752045-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जलवा दिखाने को तैयार शहर के खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जलवा दिखाने को तैयार शहर के खिलाड़ी
विज्ञापन


चंडीगढ़। एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 30 जुलाई तक दक्षिण कोरिया में होगा। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों के चयन के लिए कैंप का आयोजन 8 जुलाई से पटियाला में किया जा रहा है। इस कैंप के आधार पर लड़के और लड़कियों की टीमों के चयन किए जाने हैं।
शहर के वरिष्ठ कोच और टीम के साथ कोच के तौर पर जाने वाले हरप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय कैंप में अधिकतर खिलाड़ी चंडीगढ़ से ही हैं। उनमें भी ज्यादातर सेक्टर-7 स्थित केबीडीएवी के स्केटिंग रिंक के ट्रेनी हैं। लड़के और लड़कियों के वर्ग में कैंप में चयनित सभी खिलाड़ी पिछले वर्ष की नेशनल विजेता टीम के सदस्य हैं।
कैंप में यूरोप के कोच देंगे ट्रेनिंग
हरप्रीत सिंह ने बताया कि कैंप में शामिल चंडीगढ़ और देश के अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए यूरोप से डेनियल नाम के कोच को खासतौर से बुलाया गया है। कोच हरप्रीत सिंह भी उनका सहयोग करेंगे। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यह कैंप लगाया जा रहा है।
ये खिलाड़ी हुए चयनित
रोलर हॉकी टीम के लिए लड़कों में गुरचरण सिंह, जुझार सिंह, अंगद वीर सिंह, नमन, आदिराज, दक्ष, दमनप्रीत सिंह, रितेश कंबोज, मयंक सैनी, ध्रुव राठी, अंश शर्मा और सार्थक के नाम शामिल है। लड़कियों में यशिका शर्मा, विनयती, अंशिका, मनिका महाजन, हिमांशी कौशल और जिया के नाम शामिल हैं।
इन लाइन हाॅकी टीम के लिए लड़कों में करणवीर सिंह कंग, जोबनजीत सिंह, सानिध्य तिवारी, पारस प्रीत सिंह, अभ्युदय जायसवाल के नाम हैं। लड़कियों की टीम में नानकी, एंजल कौशिक, सोनम सिंह, जेसमीन का नाम शामिल है।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर के वरिष्ठ कोच और टीम के साथ कोच के तौर पर जाने वाले हरप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय कैंप में अधिकतर खिलाड़ी चंडीगढ़ से ही हैं। उनमें भी ज्यादातर सेक्टर-7 स्थित केबीडीएवी के स्केटिंग रिंक के ट्रेनी हैं। लड़के और लड़कियों के वर्ग में कैंप में चयनित सभी खिलाड़ी पिछले वर्ष की नेशनल विजेता टीम के सदस्य हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंप में यूरोप के कोच देंगे ट्रेनिंग
हरप्रीत सिंह ने बताया कि कैंप में शामिल चंडीगढ़ और देश के अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए यूरोप से डेनियल नाम के कोच को खासतौर से बुलाया गया है। कोच हरप्रीत सिंह भी उनका सहयोग करेंगे। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यह कैंप लगाया जा रहा है।
ये खिलाड़ी हुए चयनित
रोलर हॉकी टीम के लिए लड़कों में गुरचरण सिंह, जुझार सिंह, अंगद वीर सिंह, नमन, आदिराज, दक्ष, दमनप्रीत सिंह, रितेश कंबोज, मयंक सैनी, ध्रुव राठी, अंश शर्मा और सार्थक के नाम शामिल है। लड़कियों में यशिका शर्मा, विनयती, अंशिका, मनिका महाजन, हिमांशी कौशल और जिया के नाम शामिल हैं।
इन लाइन हाॅकी टीम के लिए लड़कों में करणवीर सिंह कंग, जोबनजीत सिंह, सानिध्य तिवारी, पारस प्रीत सिंह, अभ्युदय जायसवाल के नाम हैं। लड़कियों की टीम में नानकी, एंजल कौशिक, सोनम सिंह, जेसमीन का नाम शामिल है।