{"_id":"686561e933a42c475b0227de","slug":"google-employee-kidnapped-in-panchkula-his-mercedes-car-and-chain-were-snatched-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप... मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप... मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंचकूला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के पंचकूला में बदमाश गूगल में नौकरी करने वाले युवक से उसकी मर्सिडीज कार लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने युवक के साथ मारपीट भी की और हाईवे पर उसे फेंक कर उसकी गाड़ी लेकर भाग गए।

Crime demo
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के साथ लगते शहर पंचकूला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश रात के अंधेरे में छोटी-मोटी नहीं बल्कि बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मर्सिडीज कार लूट का सामने आया है। यहां तीन लूटेरों ने एक युवक को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट लिया और फरार हो गए। घटना मंगलवार रात की है। जिसके साथ लूट की वारदात हुई है वह गूगल में नौकरी करता है।
विज्ञापन
Trending Videos
पंचकूला में मंगलवार रात 11 बजे हाईवे पर सेक्टर-3 में गूगल में नौकरी करने वाले मुंबई निवासी एक युवक आरिफ शेख को तीन बदमाशों ने गन पॉइंट पर अगवा कर उसकी मर्सिडीज कार और सोने की चेन छीन ली। दो मोबाइल भी ले गए। उन्होंने पहले युवक को गन पॉइंट पर पंचकूला, जीरकपुर और चंडीगढ़ की सड़कों में घुमाया और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने युवक को पंचकूला-शिमला हाईवे पर हिमाचल प्रदेश की सीमा पर टोल प्लाजा के पास फेंक दिया और कार लूटकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक की शिकायत पर सेक्टर-21 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास सीसीटीवी में गाड़ी दिखी थी। इसकी जांच कर रही है।
आरिफ शेख ने बताया कि हाईवे पर उसकी गाड़ी के सामने एक एक्सयूवी कार आकर रुकी। इसमें सवार तीन बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसकी गाड़ी की तलाशी शुरू कर दी। वे नशे की हालत में थे। बाद पिस्टल दिखाते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा लिया। उनमें से एक गाड़ी चलाने लगा। बीच रास्ते में उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन, दो मोबाइल फोन छीन लिए। हिमाचल के टोल प्लाजा के पास उसे हाईवे पर फेंक कर गाड़ी लेकर भाग गए।
यह भी पढ़ें: Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में मिली महिला की लाश, नशे का इंजेक्शन लगाती थी; नहीं हो पाई पहचान, Video