{"_id":"68663e8876a18a5565036ca7","slug":"young-man-shot-dead-in-phagwara-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा में मर्डर: घर से दूध लेने निकले युवक को मारी छह गोली, बाइक पर आए थे तीन हमलावर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फगवाड़ा में मर्डर: घर से दूध लेने निकले युवक को मारी छह गोली, बाइक पर आए थे तीन हमलावर
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
नवजोत कुमार निवासी गांव गंडवा बुधवार शाम करीब सात बजे अपनी एक्टिवा पर दूध लेने के लिए घर से निकला था। घर के पास ही बाइक सवार हमलावरों ने नवजोत कुमार को छह गोलियां मार दी।

फगवाड़ा में हत्या
- फोटो : संवाद

विस्तार
फगवाड़ा के गांव गंडवा में बुधवार रात तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोलियां मारकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
मृतक की पहचान नवजोत कुमार (23) पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव गंडवा फगवाड़ा के रूप में हुई है। हत्या पुरानी रंजिश में की गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब सात बजे नवजोत कुमार अपनी एक्टिवा (पीबी 36 एच 5977) पर दूध लेने के लिए घर से निकला था। घर के पास ही मोटरसाइकिल पर आए तीन हमलावरों ने नवजोत कुमार को छह गोलियां मार दी, जो उसके सिर ,छाती व कमर में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में रखवा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हत्या पुराने मामले की रंजिश को लेकर की गई है। थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच की जा रही हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक की पहचान नवजोत कुमार (23) पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव गंडवा फगवाड़ा के रूप में हुई है। हत्या पुरानी रंजिश में की गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब सात बजे नवजोत कुमार अपनी एक्टिवा (पीबी 36 एच 5977) पर दूध लेने के लिए घर से निकला था। घर के पास ही मोटरसाइकिल पर आए तीन हमलावरों ने नवजोत कुमार को छह गोलियां मार दी, जो उसके सिर ,छाती व कमर में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में रखवा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, हत्या पुराने मामले की रंजिश को लेकर की गई है। थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच की जा रही हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।