Muzaffarnagar News: कांवड़ मार्ग के ढाबा मैनेजर पर हमले में पांच के खिलाफ मुकदमा
मुजफ्फरनगर में ढाबा मैनेजर से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।


विस्तार
योग साधना आश्रम बघरा के संचालक यशवीर महाराज पांच दिन पहले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली दून हाईवे पर रथेड़ी के निकट पंडित वैष्णो ढाबे पर पहुंचे थे। उन्होंने ढाबा संचालक से पहचान के बारे में जानकारी की थी।
इस दौरान ढाबे के मैनेजर रामपुर तिराहा निवासी धर्मेंद्र भारद्वाज ने खतौली के गांव नंगला रूद्र निवासी सनव्वर को ढाबा मालिक बता दिया था। आरोप है कि ढाबा मालिक की पहचान के बारे में सच बताने पर मैनेजर के साथ मारपीट की गई।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान ढाबे को अपना बताने वाली मेरठ निवासी दीक्षा शर्मा भी मौजूद थी। पुलिस ने इस मामले में दीक्षा शर्मा, सनव्वर उसके बेटे आदिल व साथी जुबैर तथा एक अन्य के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बताया कि सनव्वर ढाबे को ठेकेदार है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 3 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस के नोटिस जारी करने से हिंदू संगठनों में रोष है। संयुक्त हिंदू मोर्चा ने बैठक कर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यशवीर महाराज ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है।
पंडित वैष्णो ढाबा को लेकर विवाद जारी है। पुलिस ने पांच दिन पहले ढाबे पर पहुंचने वाले दतियाना निवासी सुमित बजरंगी व राकेश , उत्तरी रामपुरी निवासी रोहित त्यागी, आनंदपुरी निवासी विवेक,सुभाष नगर निवासी सुमित, बचन सिंह कॉलोनी निवासी सन्नी को नोटिस जारी किया है।
उनसे पूछा गया है कि वह सभी ढाबे पर किस नियम के तहत संचालकों व कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक करने गए थे। नोटिस जारी करने से हिंदूवादी सगठनों में रोष है।
अग्रवाल मार्केट परिसर में संयुक्त हिंदू मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें नोटिस जारी करने को लेकर विरोध जताया गया। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। हिंदू नाम से होटल खोलने वाले मुस्लिम लोगों के खिलाफा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
राधेश्याम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, वागेश अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।
यह था मामला
पांच दिन पहले दिल्ली दून हाईवे पर यशवीर महाराज अपने समर्थकों के साथ पंडित वैष्णो ढाबे पर पहुचे थे। उन्होंने संचालकों से उनके आधार कार्ड दिखाने व ढाबे के मालिक के बारे में पूछताछ की थी। तब पता चला कि ढाबे का मालिक सनव्वर है।
उसे सभी लोग ढाबे का नाम बदलने को कहा आ गए थे। इसी दौरान ढाबे के एक कर्मचारी ने दो युवकों पर नाम पता पूछते हुए उसकी पैंट उतारने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।