शाबाश: क्रिकेटर अदिति श्योराण को पीयू चंडीगढ़ में पहला खेल प्रतिभा सम्मान, इंटरनेशनल स्तर की खिलाड़ी बनाएगा PU
अदिति श्योराण चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। अदिति यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) चंडीगढ़ की ओर से बीसीसीआई चैंपियनशिप में अंडर-15 और अंडर-19 महिला टीम में खेल चुकी है।
विस्तार
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में शुमार पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) चंडीगढ़ ने हरियाणा की एक प्रतिभाशाली बेटी और युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को पहले स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चुना है। सोनीपत के गांव दुभेटा की मूल निवासी स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई लेवल पर क्रिकेट में हरियाणा का नाम रोशन कर रही अदिति श्योराण को गणतंत्र दिवस समोराह में पंजाब यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. रेणू विग ने प्रतिष्ठित यह सम्मान दिया है। पीयू ने स्कूल स्तर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह सम्मान देने का फैसला लिया है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में 10वीं की छात्रा अदिति की प्रतिभा को देखते हुए पीयू ने उसे इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेटर बनाने के लिए मेंटर के रूप में तैयार करने का फैसला लिया है। डायरेक्टरेट ऑफ स्पोर्ट्स पीयू की ओर से यह सम्मान दिया गया है। पीयू प्रशासन हर साल कैंपस से बाहर की खेल प्रतिभाओं को यह सम्मान देगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद देगा। हरियाणा की इस बेटी ने सम्मान के बाद कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से किसी स्कूल स्तर की खिलाड़ी को इतना बड़ा सम्मान उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। पीयू की यह पहल बेटियों को आगे बढ़ने में मदद करेगी।
पंजाब के राज्यपाल का सुझाव, पीयू ने तुरंत की शुरुआत
पीयू का खेल विभाग अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी ही नहीं ,बल्कि स्कूल स्तर की ऐसी कुछ खास (लड़कियों) प्रतिभाओं का मेंटर बनेगा, जो अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं। हाल ही में पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के समक्ष विभिन्न यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को ना सिर्फ कैंपस स्टूडेंट्स, साथ ही स्कूल लेवल की ऐसी प्रतिभाओं को एडाप्ट (मेंटर) कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने का प्रस्ताव दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी ने राज्यपाल के सुझाव पर अमल करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की क्रिकेट एकेडमी में पहली महिला क्रिकेटर के तौर पर दाखिला पाने वाली प्रतिभाशाली 16 साल की युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को पहले खेल प्रतिभा अवॉर्ड के लिए चुना है। पीयू के खेल डायरेक्टर डॉ. राकेश मलिक ने कहा कि अदिति श्योराण का क्रिकेट का छोटा सा सफर लड़कियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। पीयू का खेल विभाग अदिति श्योराण की खेल और अन्य जरुरतों को लेकर हर संभव मदद करेगा।
प्रतिभा से अधिक जज्बे, कड़ी मेहनत और अनुशासन ने बनाया अदिति को खिलाड़ी
प्रतिभा जन्मजात हो यह जरुरी नहीं, लेकिन हरियाणा के सोनीपत की बेटी अदिति ने यह साबित किया है, कि अगर कुछ अलग करने का जज्बा और अनुशासन हो तो बेटियां कुछ भी हासिल कर सकती हैं। 12 साल की उम्र में 80 किलो वजन की इस खिलाड़ी ने लड़कों की क्रिकेट एकेडमी में 15 किलो से अधिक वजन कम किया और क्रिकेट के प्रति जुनून ने चंडीगढ़ प्रशासन को चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट एकेडमी में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए दाखिला देने पर मजबूर कर दिया। तीन चार साल से स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई अंडर-15 और अंडर-19 स्तर पर खेल रही अदिति 10 के करीब स्टेट स्तर पर मेडल जीत चुकी है। अदिति यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की टीम से ऑलराउंडर के तौर पर खेलती हैं। तीन वर्ष से बीसीसीआई में चयन हुआ है। क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेलों में भी नेशनल स्कूल स्तर पर चंडीगढ़ की टीम में चयन हो चुका है। अदिति 2 फरवरी से छत्तीसगढ़ में होने वाले नेशनल स्कूल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी और तैयारी में जुटी हुई है।
खेल प्रतिभा को हरियाणा और चंडीगढ़ में मिला सम्मान
यूटी प्रशासन की प्रतिष्ठित क्रिकेट एकेडमी में पहली लड़की के तौर पर दाखिला पाने के बाद अदिति सुर्खियों में आई थी। काफी कम समय में अदिति ने अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया। चंडीगढ़ प्रशासन ने 15 अगस्त 2025 को अदिति को स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया। हरियाणा की इस बेटी को हरियाणा सरकार ने भी सोनीपत में आयोजित गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया। हाल ही में रोहतक स्थित एमडीयू के खेल विभाग के कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के हाथों अदिति को स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.