Modi Visit Punjab: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले CM मान ने रखी ये मांग, महाराष्ट्र में विमान हादसे पर जताय दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जालंधर आ रहे हैं। पीएम का यह दौरा एक फरवरी को होगा। पीएम मोदी के दौरे से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से पंजाब को लेकर मांग रखी है। सीएम मान ने कहा कि पीएम मोदी जालंधर आ रहे हैं और वे आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मैं प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन करता हूं कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। इसके लिए मैं समस्त पंजाबवासियों की ओर से उनका हृदय से धन्यवाद प्रकट करूंगा।
मोगा के ऐतिहासिक गांव डूडीके पहुंचे मुख्यमंत्री मान
मोगा के ऐतिहासिक गांव डूडीके में शहीद-ए-आजम लाला लाजपत राय की यादगार में बुधवार को आयोजित 71वें कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान विशेष रूप से पहुंचे। उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद रहे। सीएम मान ने लोगों के बीच में बैठकर कबड्डी टूर्नामेंट देखा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज उन्हें पंजाब के ऐतिहासिक गांव डूडीके में लाला लाजपत राय की स्मृति में आयोजित इस प्रतिष्ठित कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने का अवसर मिला, जो उनके लिए गर्व की बात है।
विमान हादसे पर जताया शोक
सीएम मान ने महाराष्ट्र में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक दुखद घटना है और वे शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में चाइनीज डोर के खिलाफ सख्ती की गई है। चाइनीज डोर की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाइनीज डोर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता से भी सहयोग की अपील की।
बंद पड़ी ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं दोबारा शुरू करेंगे
सीएम मान ने यह भी एलान किया कि किला रायपुर में पिछले 14 वर्षों से बंद पड़ी ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं दोबारा शुरू की जाएंगी। कुछ खेलों में आवश्यक बदलाव कर पंजाब की इस ऐतिहासिक खेल परंपरा को फिर से जीवित किया जाएगा।
चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब का ही रहेगा
10 लाख रुपये की सेहत बीमा योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना आम जनता के लिए बेहद लाभकारी है। सरकार की प्राथमिकता लोगों का स्वास्थ्य है और सबसे पहले सेहत जरूरी है। चंडीगढ़ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब का ही रहेगा। इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, सरकार उठाएगी और पंजाब के हक को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.