दिल्ली में कल कई मार्ग रहेंगे बंद: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते नहीं ले जा सकेंगे वाहन, यहां रहेगा डायवर्जन
29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होगी। इस दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। असुविधा से बचने के लिए विस्तार से पढ़ें पूरी एडवाइजरी-
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी गुरुवार को होगी। गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 के हिस्से के तौर पर हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की रोशनी के लिए व्यापक व्यवस्था की है। साथ ही यातायात के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
ये मार्ग रहेंगे बंद-
दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान गुरुवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक इन मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे।
- विजय चौक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
इन रास्तों पर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी-
- रफी मार्ग, गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद और गोलचक्कर कृषि भवन के बीच।
- रायसीना रोड, गोलचक्कर कृषि भवन से विजय चौक की ओर।
- गोलचक्कर दारा शिकोह रोड, गोलचक्कर कृष्णा मेनन मार्ग और गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर।
- कर्तव्य पथ, विजय चौक और सी 0-हेक्सागन के बीच।
- आम जनता/मोटर चालकों को वैकल्पिक रास्ते, जैसे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड - कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि लेने की सलाह दी जाती है।
बसों के लिए डायवर्जन
डीटीसी और अन्य सिटी बसें 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9. 30 बजे तक अपने सामान्य रूट से डायवर्ट की जाएंगी ताकि आमंत्रित लोगों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा मिल सके और समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
बसों का डायवर्जन इस प्रकार होगा-
- शांति पथ-विनय मार्ग-सरदार पटेल मार्ग से आने वाली सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-वंदे मातरम मार्ग-गोलचक्कर शंकर रोड-शेख मुजीबुर रहमान रोड से जाएंगी।
- सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर खत्म होंगी और काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग-शंकर रोड से वापस आएंगी।
- कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग-काली बारी मार्ग-जी.पी.ओ.-बाबा खड़क सिंह मार्ग से होकर कनॉट प्लेस पहुंचेंगी और भगत सिंह मार्ग
पेशवा रोड-मंदिर मार्ग-शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी।
- तुगलक रोड पर साउथ दिल्ली से आने वाली और कनॉट प्लेस/ सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाली बसें औरोबिंदो चौक से सफदरजंग रोड-कमल
अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग की ओर डायवर्ट की जाएंगी और सीरियल नंबर 1 में बताए गए रूट को फॉलो करेंगी।
- मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड से आने वाली और बाराखंभा रोड से कनॉट प्लेस जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम पर खत्म होंगी और कस्तूरबर गांधी मार्ग/बाराखंभा रोड से वापस आएंगी।
- शाहजहां रोड से आने वाली कनॉट प्लेस जाने वाली बसें औरोबिंदो चौक-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग और उससे आगे शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी।
- साउथ साइड से आने वाली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाली बसें एम्स से धौला कुआं की ओर रिंग रोड और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड लेंगी।
- आश्रम साइड से आने वाली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट होते हुए आगे बढ़ेंगी।
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, कश्मीरी गेट से आने वाली और साउथ और साउथ ईस्ट जाने वाली बसें दिल्ली गेट-जवाहरलाल नेहरू मार्ग-राजघाट-रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक लेंगी।
- विकास मार्ग से आने वाली और साउथ जाने वाली बसें रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक लेंगी।
- कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर आने वाली बसें मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग-आई.पी. फ्लाईओवर-रिंग रोड-सराय काले खां लेंगी। पार्किंग विजय चौक पर रोशनी देखने आने वालों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
आम जनता के लिए सलाह-
दिल्ली पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई अनजान चीज़ या संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो इसकी जानकारी तुरंत ड्यूटी पर मौजूद नज़दीकी पुलिसकर्मी को दें। आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वह धैर्य रखें, असुविधा से बचने के लिए उसी हिसाब से यात्रा करें। ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज, एक्स हैंडल और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।
लोगों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और अपने पास पर्याप्त समय रखें। आम जनता और मोटर चालक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, X हैंडल https://X @ dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493, और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 के ज़रिए अपडेट रह सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.