सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DTC will soon issue three types of smart travel cards Pink, Blue, and Orange for passengers

DTC Digital Card: दिल्ली की बसों में अगर करना चाहते हैं सफर तो जरूरी होंगे ये तीन कार्ड, कैश भी निकाल सकेंगे

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 28 Jan 2026 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

डीटीसी राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को और आसान बनाने जा रही है। डीटीसी जल्द ही यात्रियों के लिए तीन प्रकार के स्मार्ट ट्रैवल कार्ड लेकर आ रही है। दिल्ली की रहने वाली महिलाएं बसों में मुफ्त सफर करेंगी और फरवरी अंत तक सेवा शुरू होगी।

DTC will soon issue three types of smart travel cards Pink, Blue, and Orange for passengers
डीटीसी बसों में डिजिटल होगा सफर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को कैशलेस और ज्यादा सुविधाजनक बनाने की दिशा में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। डीटीसी जल्द ही यात्रियों के लिए तीन तरह के स्मार्ट ट्रैवल कार्ड पिंक, ब्लू और ऑरेंज जारी करेगा। इन कार्डों के जरिए न सिर्फ बसों में सफर आसान होगा, बल्कि कुछ कार्ड एटीएम कार्ड की तरह नकदी निकासी और शॉपिंग के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

Trending Videos


डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक, योजना के तहत महिलाओं, पुरुष यात्रियों और विशेष श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जाएंगे। नई सुविधा फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार महिलाओं के लिए पिंक कार्ड, पुरुष यात्रियों के लिए ब्लू कार्ड और दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य रियायती श्रेणी के यात्रियों के लिए ऑरेंज कार्ड जारी किए जाएंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

महिलाओं के लिए होंगे दो तरह के पिंक कार्ड
इन सभी कार्डों के उपयोग और लाभ अलग-अलग होंगे। महिलाओं के लिए दो तरह के पिंक कार्ड होंगे। पहला पिंक कार्ड शून्य केवाईसी आधारित होगा, जिसे मोबाइल नंबर और आधार पर जारी किया जाएगा। इस कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसके जरिए महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। दूसरा पिंक कार्ड 100 प्रतिशत केवाईसी आधारित होगा, जिस पर कार्डधारक महिला की फोटो और अन्य विवरण होंगे।

मिलेगी एटीएम कार्ड जैसी सुविधा
यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रूप में काम करेगा, जिससे बसों के अलावा मेट्रो, नमो भारत और एटीएम जैसी सुविधाओं का भी उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए मामूली शुल्क देना होगा। पुरुष यात्रियों के लिए जारी होने वाला ब्लू कार्ड भी 100 प्रतिशत केवाईसी आधारित होगा। यह भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड होगा, जिसे बस यात्रा के साथ-साथ एटीएम से नकदी निकालने और शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस कार्ड के लिए भी उपभोक्ताओं को मामूली शुल्क देना होगा। वहीं ऑरेंज कार्ड विशेष श्रेणी के लोगों जैसे दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, मान्यता प्राप्त पत्रकार और अन्य रियायती वर्ग के लिए होगा। ये कार्ड डीटीसी के चिन्हित कार्यालयों और तय डिपो पर ही बनाए जाएंगे।

टिकट खरीदने की झंझट होगी खत्म
डीटीसी अधिकारियों का कहना है कि इन डिजिटल कार्डों के लागू होने से बसों में टिकट खरीदने की झंझट खत्म हो जाएगी। यात्रियों को बस में चढ़ते और उतरते समय कार्ड टैप करना होगा, जिससे सफर का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड तैयार होगा। खासतौर पर महिलाओं के पिंक कार्ड के जरिए यह भी पता चल सकेगा कि उन्होंने कितनी बार और कहां से कहां तक यात्रा की। अधिकारियों ने बताया कि ब्लू और ऑरेंज कार्ड बैंक खाते से लिंक होंगे, इसलिए कार्डधारक एटीएम से पैसे निकालने और दुकानों पर भुगतान भी कर सकेंगे। इससे एक ही कार्ड से यात्रा और रोजमर्रा के लेन-देन दोनों संभव हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल कई मार्ग रहेंगे बंद: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते नहीं ले जा सकेंगे वाहन, यहां रहेगा डायवर्जन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed