सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Cash snatched after beating farmer in Bahadurgarh of Haryana

बहादुरगढ़: सोनीपत के किसान को टोल प्लाजा के पास रोका, जमकर पीटा, 19 हजार की नकदी छीनी

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Tue, 19 Sep 2023 01:54 PM IST
सार

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लाइनपार थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Cash snatched after beating farmer in Bahadurgarh of Haryana
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर गांव बामनौली के नजदीक टोल प्लाजा के पास सोनीपत के गांव रिढ़ाऊ निवासी एक किसान की गाड़ी रोककर न केवल उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया बल्कि पिटाई भी की गई। आरोप है कि 19 हजार रुपये भी छीने हैं। किसान मूली बेचकर बहादुरगढ़ सब्जी मंडी से घर लौट रहा था। 

Trending Videos


घटना सोमवार देर रात की है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लाइनपार थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोनीपत जिले के गांव रिढ़ाऊ निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह सोमवार को बहादुरगढ़ सब्जी मंडी मूली बेचने आया था। यहां से लौटते समय गांव बामनौली के टोल पर कर्मचारियों ने उसे पर्ची दिखाने की बात कही। सुनील ने उन्हें पर्ची दिखा दी। टोल से कुछ दूर आगे निकलने पर एक बाइक सवार ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक अड़ा दी और गाली-गलौच करने लगा। अपने आप को उसने टोल संचालक बताया। 

गाली देने का उसने विरोध किया तो उसे गाड़ी से नीचे उतारकर जमकर पीटा। सुनील ने कहा कि वह पुलिस के पास जाएगा और इसकी शिकायत करेगा तो आरोपी ने उससे 19 हजार रुपये की नकदी छीन ली। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार केस दर्ज कर लिया है। किसान ने बताया है कि वह 12 हजार रुपये घर से लाया था और सात हजार रुपये की मूली बेची थी।
 

बामनौली टोल पर एक किसान के साथ मारपीट करने और 19 हजार रुपये छीनने की शिकायत आई है। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। टोल पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी। जैसे ही आरोपी की पहचान होगी वैसे ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - रामकरण, एसएचओ थाना लाइनपार, बहादुरगढ़।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed