मैहर में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक बड़ी अनहोनी होते-होते बच गई। शहर के सरदार HP पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात युवक द्वारा की गई आगजनी की कोशिश ने सबको दहला दिया। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है। यदि मौके पर सतर्कता न दिखाई जाती तो आग पूरे पेट्रोल पंप को अपनी चपेट में लेकर बड़ा विस्फोट कर सकती थी।
आगजनी की घटना का पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे एक अज्ञात युवक सरदार HP पेट्रोल पंप पहुंचा। उस समय पंप पूरी तरह बंद था। सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे और कुछ सो रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक ने वहां खड़ी एक दोपहिया वाहन से पेट्रोल निकाला और सिगरेट लाइटर से उसी बाइक में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में बाइक जलकर खाक में बदल गई। तभी टैंकर में सो रहा चालक जाग गया।
चालक की सतर्कता से बची बड़ी दुर्घटना
घटना में जैसे ही चालक ने आग की लपटें देखीं उसने तुरंत पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी। मालिक ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें कुछ मीटर दूर तक फैल गई थीं। अगर कुछ देर और हो जाती तो पास में खड़े तेल से भरे टैंकर और भूमिगत ईंधन टैंकों में आग लग सकती थी, जिससे पूरे इलाके में भयानक विस्फोट और जनहानि की आशंका थी।
पुलिस की तत्परता और जांच
घटना की सूचना मिलते ही मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पंप के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपी युवक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान जल्द ही की जाएगी और उसके खिलाफ आगजनी और जनसुरक्षा से जुड़ी धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
घटना में प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक करीब 10 मिनट तक पंप परिसर में घूमता रहा। इसके बाद उसने योजना बनाकर बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगाई और मौके से फरार हो गया। फुटेज में युवक का चेहरा आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर पुलिस फेस रिकग्निशन और स्थानीय सूत्रों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।
समय रहते पाया गया काबू
पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि यदि चालक समय पर सूचना न देता तो आग इतनी फैल सकती थी कि पूरे टैंकर और टैंकों में धमाका हो जाता। उन्होंने कहा यह किसी की शरारत नहीं बल्कि एक गंभीर साजिश भी हो सकती है। हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।