सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: A 15-foot lane will be converted into a 60-foot wide road, with obstructions demolished to make way.

Indore News: 15 फीट की गली 60 फीट चौड़ी सड़क में होगी तब्दील, बाधक निर्माण तोड़कर निकाला रास्ता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Thu, 13 Nov 2025 09:04 AM IST
सार

मालवीय नगर बस्ती की यह गली पहले 15 फीट चौड़ी थी। आमने-सामने के वाहन भी नहीं निकल पाते थे, लेकिन अब इसे नगर निगम 60 फीट चौड़ा बना रहा है। इसके लिए बड़े पैमाने पर बाधक निर्माण भी तोड़े गए।

विज्ञापन
Indore: A 15-foot lane will be converted into a 60-foot wide road, with obstructions demolished to make way.
मालवीय नगर बस्ती - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर का जीवन रेखा मार्ग कहे जाने वाले बीआरटीएस रोड के ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए समय-समय पर विभागों ने लिंक मार्गों का निर्माण किया है। इस बार एलआईजी मार्ग से एमआर-9 लिंक मार्ग को जोड़ने वाली एक गली को चौड़ा किया जा रहा है। मालवीय नगर बस्ती की यह गली पहले 15 फीट चौड़ी थी। आमने-सामने के वाहन भी नहीं निकल पाते थे, लेकिन अब इसे नगर निगम 60 फीट चौड़ा बना रहा है। इसके लिए बड़े पैमाने पर बाधक निर्माण भी तोड़े गए। इसका दर्द उन परिवारों की आंखों में देखा जा सकता है, जिनको रहने के घर भी नहीं बचे। हालांकि ज्यादातर मकानों से आठ से दस फीट के निर्माण टूटे हैं। आने वाले दिनों में जब सड़क बन जाएगी तो यह मुख्य मार्ग हो जाएगा और व्यावसायिक गतिविधियां इन मकान मालिकों के लिए फायदेमंद रहेंगी।

Trending Videos

Indore: A 15-foot lane will be converted into a 60-foot wide road, with obstructions demolished to make way.
डेढ़ सौ से ज्यादा निर्माणों को नगर निगम ने तोड़ा। - फोटो : amar ujala

दो जंक्शनों पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव

 

इस लिंक रोड के बनने से एलआईजी जंक्शन पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। अभी सुबह और शाम के समय इस चौराहे पर जाम जैसे हालात बनते हैं। लिंक रोड से होते हुए वाहन चालक सीधे एमआर-9 मार्ग तक पहुंच सकेंगे। भविष्य में एमआर-9 मार्ग बायपास से जुड़ेगा। तब ट्रैफिक में और आसानी होगी। इसके अलावा एमआर-9 जंक्शन पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

30 परिवार हुए बेघर

इस सड़क को बनाने के लिए पिछले दिनों डेढ़ सौ से ज्यादा निर्माणों को नगर निगम ने तोड़ा। रहवासियों ने काफी विरोध भी किया। 30 परिवारों के पास एक इंच भी जमीन नहीं बची। नगर निगम ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान दिए हैं, लेकिन वे वहां जाना नहीं चाहते। मकान टूटने के बाद टीन शेड में रहे ठाकुर परिवार की सदस्य प्रियंका ने कहा कि उनका परिवार बस्ती में टिफिन सेंटर चलाकर गुजारा करता था। दो साल पहले ही तीन मंजिला मकान बनाया था। तब जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि मकान नहीं टूटेंगे। अब हमारे रहने के लिए घर नहीं बचा।

 

बढ़ गई मकानों की कीमतें

 

बस्ती की सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू होने से पहले इस गली में मकानों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। चार साल पहले तक दस बाय 50 का मकान 25 लाख रुपये में मिल जाता था, लेकिन अब उनकी कीमत 35 से 40 लाख हो चुकी है। रहवासी विनोद चोपड़ा ने बताया कि हमें भले ही अभी मकान टूटने से नुकसान हुआ है, लेकिन सड़क चौड़ी होने के बाद इसकी भरपाई हो जाएगी। यहां दुकान व शोरूम खुल जाएंगे।

फीडर मार्गों का निर्माण जरूरी

बीआरटीएस की बस रैलिंग हटाई जा रही है। चौराहों पर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। इस प्रमुख मार्गों के फीडर मार्गों को हम चौड़ा कर रहे हैं, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। -पुष्य मित्र भार्गव, मेयर, इंदौर नगर निगम

विज्ञापन
विज्ञापन

Indore: A 15-foot lane will be converted into a 60-foot wide road, with obstructions demolished to make way.
मालवीय नगर बस्ती में 1980 में अर्जुन सिंह सरकार ने पट्टे दिए थे - फोटो : amar ujala

फैक्ट फाइल

 

-60 फीट चौड़ी सड़क के लिए हटाए 150 निर्माण

-मालवीय नगर बस्ती में 1980 में अर्जुन सिंह सरकार ने पट्टे दिए थे

- मास्टर प्लान में सड़क की चौड़ाई 60 फीट है। पहले सिर्फ 15 फीट की गली थी

-अब दस करोड़ रुपये खर्च कर 900 मीटर लंबाई में सड़क बनाई जा रही है

- दो चौराहों पर इस सड़क के बनने से होगा ट्रैफिक का दबाव कम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed