{"_id":"6914c7d39f0676754007ee0f","slug":"indore-bhamini-rathi-from-indore-topped-the-civil-judge-exam-currently-posted-in-raipur-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore: इंदौर की भामिनी राठी ने सिविल जज परीक्षा में किया टाॅप, फिलहाल रायपुर में है पदस्थ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore: इंदौर की भामिनी राठी ने सिविल जज परीक्षा में किया टाॅप, फिलहाल रायपुर में है पदस्थ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:15 PM IST
सार
भामिनी हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में प्रैक्टिस करती थी। भामिनी ने छत्तीसगढ़ में भी सिविल जज परीक्षा दी थी और चयन के बाद वे रायपुर में नौकरी कर रही है। अब उन्होंने मध्य प्रदेश की सिविल जज परीक्षा में टाॅप किया है।
विज्ञापन
भामिनी राठी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सिविल जज परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित हुए है। इसमें इंदौर की भामिनी राठी ने टाॅप किया है। भामिनी ने इंदौर के क्वीन्स काॅलेज से पढ़ाई की और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की छात्रा रही और इंदौर से लाॅ की डिग्री ली।
Trending Videos
भामिनी के ताऊ हाईकोर्ट में जज रह चुके और चचेरे दोनो भाई वकील है। परिवार के तीन सदस्य विधिक क्षेत्र में होने के कारण भामिनी का रुझान भी इस तरफ बचपन से रहा। भामिनी ने भी इसे क्षेत्र को कैरियर के लिए चुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
भामिनी हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में प्रैक्टिस करती थी। भामिनी ने छत्तीसगढ़ में भी सिविल जज परीक्षा दी थी और चयन के बाद वे रायपुर में नौकरी कर रही है। अब उन्होंने मध्य प्रदेश की सिविल जज परीक्षा में टाॅप किया है। उन्हें रिटर्न व इंटरव्यू में 450 में से 291 अंक मिले है। भामिनी के सिविल जज परीक्षा में पहले स्थान पर आने से परिजन काफी खुश है।