सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Cash worth Rs 43 lakh recovered from two accused in doctor couple robbery case

लुधियाना: डॉक्टर दंपती ने कहा- 25 लाख की लूट हुई, मगर आरोपियों से मिल चुके साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 21 Sep 2023 01:34 AM IST
विज्ञापन
सार

आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो एक आरोपी के घर से 20 लाख तो दूसरे के घर से 23 लाख रुपये मिले। उधर, आयकर विभाग ने भी इस मामले की जानकारी पुलिस से लेनी शुरू कर दी है। पुलिस ने भी एक-एक रुपये का हिसाब आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी कर ली है।

Cash worth Rs 43 lakh recovered from two accused in doctor couple robbery case
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के प्रतिष्ठित डॉ. वाहे गुरुपाल सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डॉ. हरकमल बग्गा को बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस दो आरोपियों के घर से 43 लाख रुपये और बरामद किए हैं। पुलिस ने यह नकदी तरनतारन के आरोपी जगप्रीत सिंह और साहिलदीप सिंह के घर से बरामद की है। पुलिस की टीम आरोपियों को पूछताछ के बाद उनके घर लेकर गई थी।

loader
Trending Videos


बता दें कि डॉ. दंपती ने पुलिस को 25 लाख रुपये की नकदी की लूट की सूचना दी थी लेकिन साढ़े तीन करोड़ रुपये से ऊपर तो पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि जगप्रीत सिंह और साहिलदीप सिंह ने तरनतारन स्थित अपने घर में बड़ी मात्रा में पैसे रखे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को लेकर तरनतारन पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन

आयकर विभाग भी दस्तावेज खंगालने में जुटा

दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो एक आरोपी के घर से 20 लाख तो दूसरे के घर से 23 लाख रुपये मिले। उधर, आयकर विभाग ने भी इस मामले की जानकारी पुलिस से लेनी शुरू कर दी है। पुलिस ने भी एक-एक रुपये का हिसाब आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी कर ली है। आयकर विभाग भी डॉ. दंपती के सभी दस्तावेज खंगालने की तैयारी में जुट गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed