सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Corona Patient Commits Suicide by Jumped from 5th Floor of GMCH 32 Chandigarh

चंडीगढ़ में जीएमसीएच-32 की पांचवीं मंजिल से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग, जान गई

अमित गुप्ता, चंडीगढ़ Published by: खुशबू गोयल Updated Sun, 02 Aug 2020 09:43 AM IST
विज्ञापन
Corona Patient Commits Suicide by Jumped from 5th Floor of GMCH 32 Chandigarh
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग मरीज ने रविवार सुबह 7.30 बजे जीएमसीएच-32 की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने से आधा घंटा पहले मृतक चुन्नी लाल (62) ने अपने बेटे से फोन पर बात की और अस्पताल में दम घुटने और जिंदा न बच पाने की बात कहते हुए जल्द से जल्द वहां से निकाले की गुहार लगाई थी। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान में आने के बाद एडवाइजर मनोज परिदा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Trending Videos


पुलिस ने सेक्टर-55 निवासी चुन्नी लाल के शव को जीएमसीएच-32 की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही सेक्टर-34 थाना पुलिस सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, मृतक के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि चुन्नी लाल हॉस्पिटल में सही ढंग से इलाज न मिलने से हताश थे। पुलिस के अनुसार, चुन्नी लाल 31 जुलाई से जीएमसीएच-32 की पांचवीं मंजिल स्थित कोरोना वार्ड में दाखिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


 तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लहूलुहान चुन्नी लाल को तत्काल इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया। अब तक इस मामले में किसी का बयान दर्ज नहीं हो सका है। परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

चुन्नी लाल के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मरीज के रिश्तेदार मोहाली निवासी नारायण प्रसाद ने बताया कि चुन्नी लाल ने कई बार डॉक्टरों को अपनी समस्या बताई, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। अस्पताल में समय रहते इलाज मिल जाता तो चुन्नी लाल इतने हताश नहीं होते। 

सुरक्षाकर्मियों ने संक्रमण की परवाह किए बिना घायल चुन्नी लाल को इमरजेंसी में पहुंचाया
जीएमसीएच-32 सुरक्षा गार्ड यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद स्पष्ट है कि सुरक्षाकर्मी इस कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की चिंता करते हैं। चुन्नी लाल के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कोई भी उनके पास नहीं जा रहा था लेकिन सुरक्षाकर्मी राजन कुमार, प्रेम सिंह, आशुतोष मिश्रा और धीरसेन सिंह ने तत्काल लहूलुहान चुन्नी लाल को इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका, यह दुखद है।

देर रात एक और मरीज ने की भागने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
जीएमसीएच-32 की पांचवीं मंजिल से देर रात करीब साढ़े दस बजे एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज ने भागने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षा कर्मचारियों ने मरीज को देख लिया और तत्काल मरीज को पकड़कर कोरोना वार्ड में पहुंचा दिया। यह मरीज भी कोरोना वार्ड की उसी खिड़की से भागने की कोशिश में था, जहां से रविवार सुबह निकलकर चुन्नी लाल ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी।

घटना बेहद दुखद है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मरीज मानसिक तनाव में था। उसकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं थी। वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी ली गई है। रविवार को मरीज के जरूरी टेस्ट के बाद सूद धर्मशाला में शिफ्ट किया जाना था। जहां तक पांचवीं मंजिल पर कोरोना के मरीजों को रखने से खतरे के आशंका की बात है तो इस संदर्भ में सोमवार को डायरेक्टर प्रिंसिपल के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा।  -डॉ. रवि गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट

 

इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इस मामले में अगर किसी की भी लापरवाही सामने आती है और वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  - मनोज परिदा, एडवाइजर

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed