{"_id":"576ac5824f1c1b141db47f4c","slug":"drug-trafficking-interstate-racket-busted-7-arrested-with-heroin-of-5-crore","type":"story","status":"publish","title_hn":"'उड़ता' यूपी कहें या हरियाणा: गिरोह से मिली 5 करोड़ की हेरोइन, 7 गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
'उड़ता' यूपी कहें या हरियाणा: गिरोह से मिली 5 करोड़ की हेरोइन, 7 गिरफ्तार
ब्यूरो/अमर उजाला, बहादुरगढ़(हरियाणा)
Updated Thu, 23 Jun 2016 10:42 AM IST
विज्ञापन
ड्रग तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
नशे पर फिल्म 'उड़ता पंजाब' बनी, लेकिन यहां नशा यूपी से आया और हरियाणा में पकड़ा गया। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 करोड़ की हेरोइन के साथ 7 को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 करोड़ की हेरोइन के साथ 7 को गिरफ्तार किया। पुलिस की अपराध जांच शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात बदमाशों को 985 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से एक आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर व अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए बहादुरगढ़ के इंचार्ज सोनू मलिक की टीम को सूचना मिली थी कि हेरोइन तस्करी में संलिप्त कुछ युवक स्कूटी व कार में सवार होकर कसार के नजदीक सेक्टर 16-17 में आने वाले हैं। इस सूचना पर एसआई दिनेश कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने पारले फैक्टरी के निकट नाकेबंदी कर संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।
इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों की तलाशी ली गई तो इनमें से आनंद शर्मा की जेब से एक पैकेट मिला। पैकेट में 480 ग्राम हेरोइन मिली। कुछ ही देर बाद एक कार आई। इसमें पांच युवक सवार थे। युवकों की तलाशी ली तो सुबोध के कब्जे से 505 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान राजपाल निवासी ईलरमऊ यूपी, सुबोध पचौरी निवासी ईलरमऊ, संजीव कुमार उदतपुर यूपी, राहुल कुमार आवास कॉलोनी एटा, पप्पू निधौली खुर्द यूपी, अरुण कुमार द्वारका दिल्ली व आनंद कुमार शर्मा शिधई बिहार के रूप में हुई है। राजपाल को रिमांड पर लिया गया है, जबकि अन्य को जेल भेज दिया गया।
यूपी से लाए थे माल
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से पता चला कि वे यूपी के एटा से हेरोइन बहादुरगढ़ लेकर आए थे। वे किसके माध्यम से और किसको देना चाहते थे इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
एटा रवाना हुई टीम
हेरोइन की तस्करी और आरोपियों के नेटवर्क का सुराग जुटाने के लिए बहादुरगढ़ से एक टीम एटा के लिए रवाना हुई है। जहां से यह हेरोइन बहादुरगढ़ तक सप्लाई की गई है उसको लेकर अहम जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।