{"_id":"613625548ebc3eb4da7746c2","slug":"fire-broke-out-after-attack-on-shop-with-petrol-bomb-in-firozpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर में वारदात: नकाबपोशों ने पेट्रोल बम से किया दुकान पर हमला, तेज धमाके के बाद लगी आग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फिरोजपुर में वारदात: नकाबपोशों ने पेट्रोल बम से किया दुकान पर हमला, तेज धमाके के बाद लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 06 Sep 2021 09:23 PM IST
सार
पंजाब के फिरोजपुर में एक कास्मेटिक की दुकान पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। तेज धमाके के बाद दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दो बाइक पर सवार छह नकाबपोशों ने वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
विज्ञापन
पेट्रोल बम से दुकान पर हमला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के फिरोजपुर में छह नकाबपोशों ने पेट्रोल बम फेंककर दुकान को आग के हवाले कर दिया। मामला फिरोजपुर के नमक मंडी का है। रविवार रात बाइक सवार छह नकाबपोश शातिरों ने पेट्रोल बम फेंक कर एक कास्मेटिक की दुकान को निशाना बनाया। आग लगने से पहले जबरदस्त धमाका हुआ, जिसे सुनकर लोग रात दो बजे अपने घरों से बाहर निकल आए। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी वारदात स्थल पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया। पेट्रोल बम फेंकने वाले शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
Trending Videos
इसकी सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रभारी मनोज कुमार और डीएसपी वारदात स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को काबू करने के लिए लोगों से तीन दिन का और समय मांगा है। मोंगा कास्मेटिक दुकान के मालिक रमेश मोंगा ने बताया कि उन्हें रात को लोगों ने सूचित किया कि उनकी दुकान में धमाके के बाद आग लग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। मोंगा ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तब पता चला कि रात करीब दो बजे दो बाइक पर छह नकाबपोश आए और उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ उनकी दुकान की ओर फेंका। वहां पहले धमाका हुआ और उसके बाद आग की लपटें बदमाशों तक पहुंच गईं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि उनकी बाइक वहां गिर गई थी। फुटेज को देखकर लग रहा है कि दो बदमाश आग में झुलस भी गए हैं।
कुछ दिन पहले नमक मंडी के पास बस्ती बलोचां वाली में घर के बाहर एक कार खड़ी थी, जिसे बाइक सवार नकाबपोशों ने आग लगा दी थी। यही नहीं नमक मंडी की दुकानों पर लगी तिरपाल को भी बदमाशों ने आग लगा दी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बहुत लोग बाहरी शहरों से आकर किराये के मकान में रह रहे हैं। ऐसे लोगों की संबंधित थानों में कोई वेरीफिकेशन नहीं करवाया जाता है। कई बार ऐसे किरायेदार पकड़े गए हैं, जो लूटपाट और चोरी की वारदातों में लिप्त थे। थाना सिटी के प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि उक्त बदमाश दुकान में चोरी नहीं करने आए थे। ये दुकान को आग लगाने आए थे।