{"_id":"5e6629328ebc3eeb4e6de4d9","slug":"gangster-finished-in-police-encounter-at-hoshiarpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"होशियारपुरः पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक गैंगस्टर ढेर, एक गिरफ्तार, एक हो गया फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
होशियारपुरः पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक गैंगस्टर ढेर, एक गिरफ्तार, एक हो गया फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, माहिलपुर(होशियारपुर)
Published by: खुशबू गोयल
Updated Mon, 09 Mar 2020 05:02 PM IST
विज्ञापन

मुठभेड़ में गैंगस्टर ढेर
- फोटो : अमर उजाला
थाना माहिलपुर के तहत पत्ती चरनपुर में रविवार देर रात माहिलपुर पुलिस और सीआईए स्टाफ एसबीएस नगर नवांशहर ने साझे आपरेशन में एक गैंगस्टर को मार गिराया और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा गैंगस्टर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। तीनों गैंगस्टर कबड्डी टूर्नामेंट के प्रमोटरों पर हमले के आरोपी थे।
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस नवांशहर को मनदीप सिंह उर्फ मन्ना निवासी उप्पल जागीर थाना नूरमहल की तलाश थी। उसे पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही थी। हाल ही में सूचना मिली थी कि हथाना गढ़शंकर के आसपास के इलाकों में वह घूम रहा है। उसकी तलाश में पुलिस ने गढ़शंकर के गांव बीरमपुर में ट्रैप लगाया, लेकिन वह बच निकला। इसके बाद पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी।
रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मनदीप अपने कुछ साथियों के साथ माहिलपुर के पास पत्ती चरनपुर के एक एनआरआई के मकान में छिपा है। इस सूचना पर एसबीएस नगर पुलिस ने वहां दबिश दी। इस दौरान वहां उपस्थित तीन बदमाशों ने मकान की दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी हमले में पुलिस ने एक गैंगस्टर वरिंदर सिंह उर्फ शूटर उर्फ काका (35) निवासी नंदोकी थाना सदर कपूरथला को मार गिराया। इस दौरान गुरजंट सिंह उर्फ जांटा निवासी लोहगढ़ थाना नूर महल (जालंधर) को काबू कर लिया गया। वहीं मनदीप सिंह उर्फ मन्ना भाग निकला। पुलिस ने वरिंदर सिंह के शव के पास एक पिस्तौल बरामद की है।
थाना माहिलपुर पुलिस ने सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर दलवीर सिंह के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 353, 186, 34 आईपीसी और आर्म्स एक्ट 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में कैद हो गए थे हमलावर
बता दें कि 16 फरवरी की रात को कबड्डी टूर्नामेंट के प्रमोटर भाइयों किरनदीप व शरणदीप पर बरनाला के पास हमला हुआ था। हमले में शरणदीप गोली लगने से घायल हो गया था। भागते वक्त गैंगस्टरों की क्रेटा कार का टायर फट गया और वे सीसीटीवी में कैद हो गई। क्रेटा कार माहिलपुर से लूटी गई थी तथा उस पर फर्जी नंबर लगाया हुआ था।
इस हमले के एक दिन बाद 17 फरवरी को नवांशहर के आईटीआई मैदान में होने वाला राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट रद्द हो गया था। इन्हीं गैंगस्टरों की तलाश में पुलिस माहिलपुर पहुंची थी। पुलिस का कहना कि मारे गए गैंगस्टर समेत तीनों इस मामले में शामिल थे।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस नवांशहर को मनदीप सिंह उर्फ मन्ना निवासी उप्पल जागीर थाना नूरमहल की तलाश थी। उसे पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही थी। हाल ही में सूचना मिली थी कि हथाना गढ़शंकर के आसपास के इलाकों में वह घूम रहा है। उसकी तलाश में पुलिस ने गढ़शंकर के गांव बीरमपुर में ट्रैप लगाया, लेकिन वह बच निकला। इसके बाद पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मनदीप अपने कुछ साथियों के साथ माहिलपुर के पास पत्ती चरनपुर के एक एनआरआई के मकान में छिपा है। इस सूचना पर एसबीएस नगर पुलिस ने वहां दबिश दी। इस दौरान वहां उपस्थित तीन बदमाशों ने मकान की दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी हमले में पुलिस ने एक गैंगस्टर वरिंदर सिंह उर्फ शूटर उर्फ काका (35) निवासी नंदोकी थाना सदर कपूरथला को मार गिराया। इस दौरान गुरजंट सिंह उर्फ जांटा निवासी लोहगढ़ थाना नूर महल (जालंधर) को काबू कर लिया गया। वहीं मनदीप सिंह उर्फ मन्ना भाग निकला। पुलिस ने वरिंदर सिंह के शव के पास एक पिस्तौल बरामद की है।
थाना माहिलपुर पुलिस ने सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर दलवीर सिंह के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 353, 186, 34 आईपीसी और आर्म्स एक्ट 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में कैद हो गए थे हमलावर
बता दें कि 16 फरवरी की रात को कबड्डी टूर्नामेंट के प्रमोटर भाइयों किरनदीप व शरणदीप पर बरनाला के पास हमला हुआ था। हमले में शरणदीप गोली लगने से घायल हो गया था। भागते वक्त गैंगस्टरों की क्रेटा कार का टायर फट गया और वे सीसीटीवी में कैद हो गई। क्रेटा कार माहिलपुर से लूटी गई थी तथा उस पर फर्जी नंबर लगाया हुआ था।
इस हमले के एक दिन बाद 17 फरवरी को नवांशहर के आईटीआई मैदान में होने वाला राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट रद्द हो गया था। इन्हीं गैंगस्टरों की तलाश में पुलिस माहिलपुर पहुंची थी। पुलिस का कहना कि मारे गए गैंगस्टर समेत तीनों इस मामले में शामिल थे।