सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Action by Narcotics Control Bureau

Jodhpur: एनसीबी ने श्रीगंगानगर में ड्रग्स लैब पकड़ी, दो शिक्षक गिरफ्तार; 780 ग्राम एमडी हुई बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Wed, 09 Jul 2025 10:05 AM IST
सार

राजस्थान में इन दिनों एमडी ड्रग्स का नशा तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में युवा इस नशे के आदी होते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस और नारकोटिक्स विभाग समय-समय पर छापेमारी कर ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिस रफ्तार से एमडी ड्रग्स का प्रचलन फैल रहा है।

विज्ञापन
Action by Narcotics Control Bureau
एमडी ड्रग्स की फैक्टरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने श्रीगंगानगर में एक गुप्त ड्रग्स प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है, जहां घातक नशीले पदार्थ मेफेड्रोन (4-मेथाइलमेथकैथिनोन) का अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे आमतौर पर ‘एमडी’ के नाम से जाना जाता है। यह एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग है, जिसका सेवन तात्कालिक उत्तेजना देता है लेकिन अत्यधिक नशे की लत पैदा करता है। इसके लंबे समय तक सेवन से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं।

Trending Videos

एनसीबी जोधपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि श्रीगंगानगर के रिद्धि सिद्धि एनक्लेव में ड्रीम होम्स अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर एनसीबी की टीम ने करीब 780 ग्राम एमडी बरामद किया। इसके अलावा मौके से एसिटोन, बेंजीन, सोडियम बाइकार्बोनेट, ब्रोमीन, मिथाइलअमीन, आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, 4-मेथाइल प्रोपियोफेनोन, एन-मेथाइल-2-पाइरोलिडोन समेत कई रसायन और लैब उपकरण भी मिले, जो सिंथेटिक ड्रग्स बनाने में काम आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत, विवाद के बाद नोटिस हुआ जारी    

मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक निजी विद्यालय में रसायन विज्ञान का शिक्षक और दूसरा सरकारी विद्यालय में विज्ञान का शिक्षक है। दोनों आरोपी श्रीगंगानगर निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने करीब दो महीने पहले यह फ्लैट किराए पर लेकर अवैध ड्रग्स लैब स्थापित की थी और आवश्यक रसायन व उपकरण दिल्ली से मंगवाए थे।

गौरतलब है कि राजस्थान में इन दिनों एमडी ड्रग्स का नशा तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में युवा इस नशे के आदी होते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस और नारकोटिक्स विभाग समय-समय पर छापेमारी कर ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिस रफ्तार से एमडी ड्रग्स का प्रचलन फैल रहा है, वह समाज के साथ-साथ प्रशासन और पुलिस के लिए भी गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। नशे के आदी लोग इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं, जिससे अपराध और सामाजिक असुरक्षा का खतरा भी बढ़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed